ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायशोकॉज के साथ हाईस्कूल के 46 एचएम का वेतन बंद

शोकॉज के साथ हाईस्कूल के 46 एचएम का वेतन बंद

जिले के हाईस्कूल, प्लस टू व उत्क्रमिम माध्यमिक विद्यालयों में उपस्कर व प्रयोगशाला उपकरण मद में उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने वाले 46 एचएम से डीईओ ने शोकॉज पूछते हुए अगले...

शोकॉज के साथ हाईस्कूल के 46 एचएम का वेतन बंद
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 23 Jan 2020 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के हाईस्कूल, प्लस टू व उत्क्रमिम माध्यमिक विद्यालयों में उपस्कर व प्रयोगशाला उपकरण मद में उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने वाले 46 एचएम से डीईओ ने शोकॉज पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन बंद का आदेश दिया है। 22 जनवरी को निर्गत पत्र में डीईओ ने एचएम को हर हाल में एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है। डीईओ ने कहा है कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, परियोजना बालिका हाई स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वितरहित उ.वि. प्रस्तावित उ.वि. व वित्त रहित इंटर कॉलेजों को लाभुक आधारित योजनाओं का उपयोगिता की मांग निदेशालय स्तर से की गयी है।डीईओ देवेन्द्र झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 तक सभी लाभुक आधारित योजनाओं के साथ उपस्कर व प्रयोगशाला उपकरण मद में आवंटित राशि से उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग संबंधित एचएम से 21 दिसंबर 2019 को की गयी थी। लेकिन उनमें से 46 एचएम, प्रभारी एचएम द्वारा अबतक योजना एव लेखा शाखा में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय को उपस्कर व उपकरण खरीद मद में कहीं, तीन, पांच तो आठ लाख रुपये की दर से हाईस्कूलों को राशि उपलब्ध करायी गयी थी। यह उपयोगिता मार्च 2018 तक ही विद्यालयों को देना था।इन पर हुई कार्रवाई बीएसएस राजवाड़ा, आरके सर्वोदय शाहपुर, केपी भैरवार, आरकेपी गर्ल्स महना, बीएस दामोदरपुर, अहियापुर, टीपीसी नयाटोला आगापुर, बीएन तेयाय, एसवीआर तेघड़ा, सदानंदपुर, छौड़ाही मटिहानी, गढ़पुरा, लक्ष्मी नारायण मालीपुर मुसेपुर, प्लस टू नारेपुर, प्लस टू ज्ञानभारती, आरएन मोहनपुर, बीएसएस प्लस टू हरपुर, प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू शोकहारा, ओमर प्लस टू तेघड़ा, प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू शेरपुर सेहलोरी, आरजेएम मंझौल, प्लस टू परिहारा, श्रीसियालखन समसा, आरएमएल प्लस टू सादीपुर दियारा, प्लस टू गोखलेनगर विष्णुपुर व आरएसएएस प्लस टू बलिया का नाम शामिल है। इसी तरह उत्क्रमित हाईस्कूलों में उ.क्र.मा. सिहमा छौड़ाही, उ.क्र.मा. इनियार, उ.क्र.मा. छबिलापुर, उ.क्र.मा. वभनगामा, उ.क्र.मा. प्राणपुर हिन्दी, उ.क्र.मा. कटरमाला, उ.क्र.मा. फतेहा, उ.क्र.मा. मिरजापुरचांद, उ.क्र.मा. भर्रा, उ.क्र.मा. रहुआ, उ.क्र.मा. बेगमपुर, उ.क्र.मा. लौछे, उ.क्र.मा. कुसमहौत, उ.क्र.मा. गौरीडीह, उ.क्र.मा. ओझाटोल, उ.क्र.मा.वासुदेवपुर, उ.क्र.मा. चकिया चिरंजीवीपुर व उ.क्र.मा. बहदपुर का नाम शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें