ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायसमरस समाज के निर्माण में संत रविदास का महत्वपूर्ण योगदान

समरस समाज के निर्माण में संत रविदास का महत्वपूर्ण योगदान

समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं पाखंडों को खत्म करने के लिए जीवनभर संघर्ष किया संत रविदास ने। आज यदि समरस समाज की कल्पना मूर्त रूप ले रही है तो उसमें संत रविदास जी की उल्लेखनीय भूमिका है। ये बातें...

समरस समाज के निर्माण में संत रविदास का महत्वपूर्ण योगदान
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 16 Feb 2020 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं पाखंडों को खत्म करने के लिए जीवनभर संघर्ष किया संत रविदास ने। आज यदि समरस समाज की कल्पना मूर्त रूप ले रही है तो उसमें संत रविदास जी की उल्लेखनीय भूमिका है। ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिनेता अमिय कश्यप ने मध्य विद्यालय भीषमचक परिसर में आयोजित संत रविदास जन्मोत्सव कार्यक्रम में कहीं। अध्यक्षता समाजसेवी उमेश दास ने की व संचालन रामाज्ञा राय ने किया। उपस्थित वक्ताओं ने विस्तार से संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बहरामपुर पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार ईश्वर, जिला परिषद ललिता देवी, भीषमचक के मुखिया सीताराम यादव, गोविंदपुर-1 के मुखिया राजीव पासवान, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नसीम अख्तर, पूर्व सरपंच शिवचंद्र महतो, राम खेलावन साह, केदार, रामदेव साहनी, रंजीत चौधरी, विनेशचन्द राम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में भजन कीर्तन, प्रवचन व संध्या आरती का कार्यक्रम भी चलता रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें