मिर्जापुर चौक-मसुराज पथ पर पीसीसीकरण कार्य शुरू
खोदावंदपुर में मिर्जापुर चौक से मसुराज दुर्गास्थान चौक तक सड़क का पीसीसीकरण कार्य शुरू हो गया है। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को राहत मिली है। इस सड़क के कई हिस्सों में कालीकरण और पीसीसीकरण का कार्य...

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत मिर्जापुर चौक से मसुराज दुर्गास्थान चौक तक सड़क में पीसीसीकरण कार्य बुधवार को शुरू किया गया। इस जर्जर सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू किए जाने से राहगीरों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि इस पथ के कई हिस्सों में कालीकरण एवं पीसीसीकरण की अलग-अलग योजना है। जानकारी के अनुसार इस पथ पर मिर्जापुर चौक से वरुण डीलर के घर तक पीसीसीकरण, वरुण डीलर से घर से बीबीसी चिमनी के समीप तक कालीकरण एवं बीबीसी चिमनी से मसुराज दुर्गास्थान चौक तक पीसीसीकरण कार्य कराने की योजना है।
इस पथ में करीब दो महीना पहले कालीकरण का कार्य कर दिया गया था परन्तु पीसीसीकरण का कार्य नहीं किया गया था जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। ऐसी चर्चा थी कि संवेदक कार्य को अधूरा छोड़ गायब हो गया है। बताते चलें कि इस कार्य के प्राक्कलन बोर्ड में इस पथ के 2 किमी 210 मी. की लम्बाई में सुदृढ़ीकरण कार्य की सूचना अंकित है जिसमें 0.895 किमी की लम्बाई में बिटूमिनस पथान्स एवं 1.315 किमी की लम्बाई में पीसीसी पथान्स का कार्य किया जाना है। इस कार्य की प्राक्कलित राशि 1 करोड़ 54 लाख 19 हजार 795 रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




