खाद व बीज की कालाबाजारी के खिलाफ राजद ने दिया धरना
फोटो-6, कैप्शन-कलेक्ट्रेट के समीप सोमवार को धरना देते राजद के कार्यकर्ता। री के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के समीप एक दिवसीय धरना देकर विरोध...

बेगूसराय। निज प्रतिनिधि
खाद व बीज की कमी के बीच कालाबाजारी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के समीप एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान धरनार्थी नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार उर्फ मुकेश ने की।
जिलाध्यक्ष निशांत ने कहा कि एक तो ऐसे ही अधिक वर्षा से फसल डूबने से किसान परेशान हैं। उसके बाद रब्बी की फसल में डीएपी खाद व बीज की जरूरत किसानों को है। लेकिन सरकार के इशारे पर उर्वरक व बीज के थोक बिक्रेता खाद व बीज की कमी दिखाकर कालाबाजारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जिले में उर्वरक व बीज की कालाबाजारी नहीं रूकी तो राजद किसान सेल के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने समय रहते हुए सरकारी दर पर किसानों को खाद व बीज उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है। धरना कार्यक्रम समापन के बाद राज्यपाल के नाम मांग पत्र डीएम को सौंपा गया। मौके पर प्रधान महासचिव जय किशोर यादव, संजय यादव, महावीर यादव, रामबली यादव, देवेन्द्र यादव, मुकेश यादव, सुबोध कुमार, मो. महफूज आदि ने विचार रखे।
