Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRevenue Campaign Special Camps for Land Registry Improvement in Bihar
जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए 166 लोगों ने दिये आवेदन

जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए 166 लोगों ने दिये आवेदन

संक्षेप: बीहट के महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। 166 लोगों ने जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए आवेदन किया। अगला शिविर 18 सितंबर को होगा। बरौनी...

Mon, 8 Sep 2025 08:01 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बेगुसराय
share Share
Follow Us on

बीहट, निज संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत बीहट के महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में विशेष शिविर के जरिये जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए आवेदन लिये गये। शिविर प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि कुल 166 लोगों ने जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिया। जिला स्तर की तीन सदस्यीय टीम ने बीहट में राजस्व शिविर का जायजा लिया। बीहट के हलका कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि बीहट में अगला विशेष कैंप 18 सितंबर को आयोजित होगा। बरौनी सीओ सूरजकांत ने बताया कि बरौनी प्रखंड के सभी 19 हलका क्षेत्रों में पहला विशेष कैंप का आयोजन हो चुका है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

9 सितंबर को बभनगामा तथा मैदाबभनगामा में, 10 सितंबर को मल्हीपुर दक्षिण में, 11 सितंबर को सहुरी में, 12 सितंबर को बथौली तथा अमरपुर में, 13 सितंबर को मल्हीपुर उत्तर के विष्णुपुर चांद तथा पपरौर में, 14 सितंबर को केशावे में तथा 15 सितंबर को नींगा तथा सिमरिया-एक में राजस्व महाअभियान के तहत दूसरे विशेष कैंप का आयोजन होना है। 16 सितंबर को पिपरादेवस तथा महना में, 17 सिंतबर को सिमरिया-एक तथा दो एवं नूरपुर में, 18 सितंबर को बीहट में 19 सितंबर को मोसादपुर में तथा 20 सितंबर को राजवाड़ा तथा हाजीपुर में दूसरे कैंप के जरिये जमाबंदी पंजी में सुधार के लिए लोगों से विहित प्रपत्र में अपेक्षित कागजात के साथ आवेदन लिये जाएंगे।