राजस्व महाभियान में घर-घर पहुंचेगी टीम
नावकोठी के प्रखंड मुख्यालय में राजस्व महाभियान जागरूकता हेतु अधिकारियों की बैठक हुई। सीओ सूरज कुमार ने बताया कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक भूमि संबंधी तकनीकी त्रुटियों को दूर करने के लिए अभियान चलाया...

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित विमर्श कक्ष में राजस्व महाभियान जागरूकता हेतु अधिकारियों व कर्मियों की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता सीओ सूरज कुमार ने की। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक राज्य सरकार ने भूमि संबंधित तकनीकी त्रुटियों, रिकॉर्ड अशुद्धियों को दूर करने हेतु राजस्व महाभियान संचालित करने का निर्देश जारी किया है। इसके लिए विभाग द्वारा गठित टीम आपके द्वार तक जाएगी जो आपको आपकी जमीन की जमाबंदी पंजी तथा आपसे संबंधित आवश्यक आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी। इस महाभियान का उद्देश्य आपके घर, पंचायत तक पहुंच कर भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों में सुधार करना है।
आपके नाम, खाता, खेसरा, रकवा, लगान की अशुद्धियों को दूर किया जाना है। जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर, जमाबंदी कायम करना, संयुक्त जमाबंदी की आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग अलग जमाबंदी कायम किया जाना है। इसके लिए आमलोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने तथा इसमें सहयोग करने की अपील की। इससे काम में आसानी होगी। भविष्य में कार्यालय के चक्कर से मुक्ति मिल जाएगी। इससे भूमि विवाद की समस्या भी नगण्य हो जाएगी। पंचायत में लगने वाला शिविर की कार्ययोजना जारी की गयी। मौके पर बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, बीईओ अनिल कुमार चौधरी, बीपीआरओ निधि प्रिया, सीडीपीओ मोनिका रानी, बंदोबस्त अधिकारी पंकज कुमार, राजस्व कर्मचारी, अमरजीत कुमार, गोपाल कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुरेश ठाकुर, मुर्तजा, पिंटू, सुबोध, सिंकी कुमारी, रंजीता, चंद्रमाला, आवास सहायक, रोजगार सेवक, विकास मित्र आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




