ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

नगर निगम के वार्ड 21 में 150 गरीब, नि:सहाय, विधवा व दिव्यांग लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण धृति जीवन अस्पताल की ओर से बुधवार को किया गया। अस्पताल के डॉ. धीरज कुमार, डॉ. आरसी चौधरी, गोविंद...

जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 14 May 2020 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम के वार्ड 21 में 150 गरीब, नि:सहाय, विधवा व दिव्यांग लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण धृति जीवन अस्पताल की ओर से बुधवार को किया गया। अस्पताल के डॉ. धीरज कुमार, डॉ. आरसी चौधरी, गोविंद कुमार, विक्रम उर्फ विक्की ने बताया कि डॉक्टर देवदूत बनकर इस संकट की घड़ी में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस महामारी में गरीबों के बीच आकर खाद्य सामग्री देना एक अनूठा कार्य है। चिकित्सकों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क का उपयोग हर समय करने की अपील भी की। मौके पर वार्ड नंबर 17 के पार्षद पिंकी देवी, सुधीर प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, सुबोध कुमार, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष सौरव शांडिल्य, सुधांशु गौतम, सौरभ गौतम, शैलेश कुमार, बमबम, मुकेश कुमार, गणेश सिंह, उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें