Relief Efforts for Flood Victims Led by Engineer Ramnandan Singh in Teghra जनसुराज की ओर से बांटी गई राहत सामग्री , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRelief Efforts for Flood Victims Led by Engineer Ramnandan Singh in Teghra

जनसुराज की ओर से बांटी गई राहत सामग्री

तेघड़ा में जनसुराज के संयोजक ईं. रामनंदन सिंह ने बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है और संकट में लोगों की मदद करना उनका कर्तव्य है। राहत सामग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 14 Aug 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
जनसुराज की ओर से बांटी गई राहत सामग्री

तेघड़ा। जनसुराज निर्वाचक कमेटी के संयोजक ईं. रामनंदन सिंह बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे। जनसुराज के बैनर तले राहत सामग्री देते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। पूर्व में भी गरीबों और संकट के समय लोगों की मदद करता रहा हूं। इस बार पार्टी द्वारा भी आदेश दिया गया। उसका निर्वहन कर रहा हूं। आरएन सिंह के द्वारा मधुरापुर दक्षिण टोला और पुरवारी टोला सहित बिनलपुर, रातगांव के भगवानपुर चक्की आदि स्थानों पर राहत सामग्री का वितरण किया गया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से गंगा नदी की बाढ़ से प्रखंड के लगभग दो दर्जन गांवों के लोग पीड़ित हैं।

ऐसे में कई लोगों द्वारा राहत कार्य किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।