ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायशरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से संतुलित आहार जरूरी

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से संतुलित आहार जरूरी

पोषण मेला का हुआ आयोजन स्वच्छ पोषण व स्वास्थ्य के प्रति आमजनों को किया गया...

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से संतुलित आहार जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 20 Sep 2018 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर पोषण मेले में स्वच्छ पोषण व स्वास्थ्य के प्रति आमजनों को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से आवश्यक संतुलित आहार जरूरी है। संतुलित आहार के अभाव व खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से खासकर बच्चों व स्त्रियों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है। कुपोषण के कारण बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता कम हो जाती है। इस दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के बीच बॉन्ड पेपर वितरण किया गया।

बछवाड़ा से निज संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पर स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, कृषि, पीएचईडी व आईसीडीएस विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर लोगों को पौष्टिक व विटामिन युक्त आहार की जानकारियां दी गई। 6 माह के दर्जनों शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत कुल 25 लाभार्थियों के बीच बॉन्ड पेपर वितरण किया गया। सीडीपीओ ने कहा कि 18 वर्ष पूरा होने पर इन बच्चियों को 25 हजार रुपये की राशि सरकार की ओर से दी जानी है। मौके पर विधायक रामदेव राय, प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ विमल कुमार, बीईओ संगीता कुमारीआदि थे। इधर दोपहर बाद तेज आंधी- पानी में मेले में लगाए गए पंडाल गिर जाने से कुछ देर के लिए अफरा- तफरी मची रही।

लोगों को योजनाओं की दी जानकारी

गढ़पुरा । निज संवाददाता

उच्च विद्यालय गढ़पुरा में पोषण मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग अलग सेवाओं एवं स्कीम की जानकारी दी गयी। आईसीडीएस परियोजना के द्वारा दी जाने वाली छ: सेवाओं की जानकारी दी गयी एवं ऊपरी आहार आदि का प्रदर्शन आदि किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका, पीएचईडी विभाग के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का प्रदर्शन चित्रण एवं पोषण परामर्श भी दिया गया। मौके पर डॉ. रत्नेश कुमार मिश्रा, डॉ. चन्दन कुमार, एएनएम राखी सिन्हा,सीडीपीओ रंजना कुमारी आदि थी।

सिमरिया धाम से ए.सं. के अनुसार प्रखंड के भरथो भरत उच्य विद्यालय पिपरा देवस में गुरुवार को कुपोषण दूर करने के लिए पोषण अभियान के तहत आयोजित पोषण मेला में स्टॉल लगाकर कुपोषण से बचने की जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, बीडीओ सुनील कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, उपप्रमुख रजनीश कुमार, बीएओ चंद्रमौली सिंह, पीड़ामल के कृष्ण कुमार पोद्दार, अनिल कुमार व एचएम शिवचंद्र सिंह आदि थे।

बलिया से नि.सं. के अनुसार कुपोषण मुक्ति से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। इसके लिए हम सबों को भी आगे आना होगा। ये बातें गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल में पोषण मेला में एसडीओ डॉ उत्तम कुमार ने कहीं। बीडीओ विकास कुमार, प्रखंड प्रमुख कुंदन यादव, चिकित्सा प्रभारी के के यादव, उपप्रमुख दिलीप यादव आदि थे। डंडारी से नि.सं. के अनुसार मनरेगा भवन डंडारी के प्रांगण में गुरुवार को पोषण मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आशा देवी ने किया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनमोहन सिंह, पीओ मनोज कुमार, जीविका प्रबंधक अमित कुमार सिंह आदि थे।

तंदुरुस्त बच्चे से ही तंदुरुस्त समाज का निर्माण होगा

मंसूरचक। प्रखंड के परियोजना बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर के प्रांगण में सीडीपीओ गीता कुमारी के निर्देशन में पोषण मेला आयोजन किया गया। उद्घाटन स्थानीय विधायक रामदेव राय, जिला परिषद सदस्या ललिता देवी, प्रमुख जलस देवी, उप प्रमुख अंजना कश्यप, मुखिया राजीव पासवान ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा कि तंदुरुस्त बच्चों से ही स्वास्थ्य एवं समृद्ध समाज का निर्माण संभव है। सीडीपीओ गीता कुमारी, बीएओ अभय कुमार चौधरी, सीओ अमर कुमार राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार महतो ,जीवका के बीपीएम निर्भय कुमार आदि थे।

बखरी से नि.सं. के अनुसार पूरक आहार की साथर्कता तभी फायदेमंद साबित होगी जब साफ सफाई के साथ-साथ पूरक आहार दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक घरों में शौचालय का होना अति आवश्यक है। ये बातें बीईओ चंदेश्वर मंडल ने शकरपुरा हाई स्कूल के प्रांगण में पोषण मेला के उदघाटन के दौरान कही। पर्यवेक्षिका राधा कुमारी, बीआरपी मनोज कुमार, राजू, मो कलाम, डॉ अरुण कुमार, प्रभात कुमार, दिलीप चौरसिया, स्वास्थ प्रबंधक मनीष कुमार, योगेंद्र पासवान, पीरामल फाउंडेशन के मनीष कुमार, शिक्षक चंद्रजीत यादव, हरिहर, देवानंद, खुशबू कुमारी आदि सक्रिय थे। तेघड़ा से नि.प्र. के अनुसार पोषण मेले काउद्घाटन अनुमंडल अधिकारी डॉ निशांत ने किया। सीडीपीओ राधिका रमण रानी, कार्यालय कर्मी चन्दन कुमार, कपिलदेव चौधरी, इन्दू कुमारी नूतन रॉय, सावित्री कुमारी, शोभा कुमारी एवं अन्य कर्मी थे।

भगवानपुर से नि.सं. के अनुसार प्रखंड परिसर में पोषण मेले का उद्घाटन विधायक रामदेव राय, एसडीओ डॉ निशांत व बीडीओ अजय कुमार ने किया। मौके पर सीडीपीओ राधिका रमन रानी,पीएचसी प्रभारी डॉ दिलीप कुमार, नन्द किशोर राय आदि थे।

चेरिया बरियारपुर से ए.सं. के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के डॉ बीके रॉय सामुदायिक भवन में पोषण मेले में प्रदर्शनी लगाई गई। इससे पहले एसडीएम दुर्गेश कुमार ने उदघाटन किया। मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, चिकित्सा प्रभारी डॉ कर्पूरी प्रसाद, सीडीपीओ श्वेता कुमारी, दीपक कुमार आदि थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें