ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायराशनकार्ड से हजारों वंचितों को मिले राशन: एवाईएएफ

राशनकार्ड से हजारों वंचितों को मिले राशन: एवाईएएफ

लॉकडाउन में राशनकार्ड धारियों के साथ राशनकार्ड से वंचितों को राशन दिलाने के लिए एआईवाईएफ ने कमर कस ली है। संगठन के जिला संयोजक ने अमीन हमजा ने डीएम को पत्र देकर ऐसे वंचितों को भी राशनकार्डधारी की तरह...

राशनकार्ड से हजारों वंचितों को मिले राशन: एवाईएएफ
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 19 Apr 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में राशनकार्ड धारियों के साथ राशनकार्ड से वंचितों को राशन दिलाने के लिए एआईवाईएफ ने कमर कस ली है। संगठन के जिला संयोजक ने अमीन हमजा ने डीएम को पत्र देकर ऐसे वंचितों को भी राशनकार्डधारी की तरह ही चावल गेहूं के अलावा दाल, चीनी, सरसों तेल, नमक, मसाला जैसे आवश्यक भोजन सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है। डीएम को दिये पत्र में अमीन ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। इससे लड़ने के लिए जिले के लोग जिला प्रशासन के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री मौजूद है। जरूरतमंद सभी लोगों को राशन देने की बातें भी कही गई। लेकिन राशन कार्ड से वंचित जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कई कारणों से ऐसे वंचित लोग कार्ड बनवाने में असफल रहे हैं। आपदा की घड़ी में सरकार द्वारा कार्डधारियों को चावल व गेहूं दिया जा रहा है। जबकि बिना कार्ड वाले जरूरतमंद लोग इससे वंचित हैं। उन्होंने डीएम को भरोसा दिलाया कि इस कार्य में आपको जहां भी संगठन की जरूरत पड़ेगी हमारा संगठन जिला प्रशासन के साथ-साथ सरकार के साथ भी कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। ताकि कोरोना को हराया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें