चोरी व छिनतई करने वाले गिरोह के सात बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
बरौनी में जीआरपी, आरपीएफ और सीआइबी ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत सात चोरों को पकड़ा। ये चोर ट्रेनों में यात्रियों के सामान की चोरी करने के इरादे से इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार...

बरौनी,निज संवाददाता। जीआरपी, आरपीएफ व सीआइबी ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलयात्रियों का सामान चोरी, छिनतई करने वाले गिरोह के सात बदमाशों को दबोचा। जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम की सदस्यों को सूचना मिली कि ट्रेनों में यात्री सामानों की चोरी करने के इरादे से बदमाशों की टोली रेलवे मैदान बरौनी में एकत्रित हुए है। पुलिस बल को अपने नजदीक आते हुए देख बदमाश भागने का प्रयास किए। इनमें से चार बदमाश को संयुक्त टीम में शामिल पुलिस कर्मियों के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया। तीन बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़ाये बदमाशों की पहचान खगड़िया निवासी चन्दन कुमार, दीपक कुमार, रणवीर पोद्दार व धरमवीर कुमार के रूप में हुई है।
पकड़ाये रणवीर पोद्दार पर पूर्व से भी विभिन्न मामले में आधे दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल, दो चाकू, दो ब्लेड व 3400 रुपए नगद भी बरामद किया है। इसके अलावा पकड़ाये आरोपियों के निशानदेही पर मानसी स्टेशन स्थित पार्किंग से भागने वाले खगड़िया निवासी संतोष कुमार,मिथुन कुमार व साहेबपुर कमाल निवासी सचिन कुमार को भी पकड़ लिया गया। इनके पास से भी मोबाइल,चाकू, ब्लेड, नगद आदि बरामद किया गया है। पजीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि पकड़ाये सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




