मानव तस्करी व बाल मजदूरी के मुद्दों पर परिचर्चा
बरौनी में रेलवे सुरक्षा बल और वैशाली समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी और बाल मजदूरी पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई।...

बरौनी, निज संवाददता। रेलवे सुरक्षा बल बरौनी व बेगूसराय तथा वैशाली समाज कल्याण संस्थान बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में मानव तस्करी, बाल मजदूरी आदि मुद्दों पर बुधवार को जिलास्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बाल मजदूरी व मानव तस्करी की रोकथाम से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बरौनी के निरीक्षक लोकेश साव व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बेगूसराय के निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे परिक्षेत्र में बचपन बचाओ टीम व वैशाली समाज कल्याण संस्थान, बाल ग्राम और सीडब्लूसी के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने पर बल दिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में विशेष कार्य योजना बनाकर चिह्नित ट्रेनों में विशेष अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बाल मजदूर व मानव तस्करी से संबंधित मामले पकड़ने पर फोकस किया जाएगा। इसके अलावा बरौनी व बेगूसराय स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क बनाने पर भी चर्चा की गई। मौके पर मो. युसूफ इकबाल, सुभाष पांडा, अंजनी कुमार सिंह, रजनीश कुमार, नारायण पासवान, रामानंद सागर, दुर्गा शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




