Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailway Employees Protest Against Reappointment of Retired Staff at Baruni Junction

रनिंग कर्मियों ने रेलवे बोर्ड के फैसले पर जताया विरोध

सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लेने के निर्णय मजदूर विरोधी... अध्यक्षता शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कॉम मदनलाल कुमार ने की। शाखा सचिव कॉम प्रदीप कुमार ने कहा कि सेवा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 27 Aug 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
रनिंग कर्मियों ने रेलवे बोर्ड के फैसले पर जताया विरोध

बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन पर बुधवार को एलारसा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर व जोनल कमेटी के निर्देशानुसार सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लेने का रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देश को लेकर रनिंग कर्मियों द्वारा जमकर विरोध जताया गया। साथ ही, रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा सोनपुर मंडल के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का भी गंभीर आरोप लगाया गया। अध्यक्षता शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कॉम मदनलाल कुमार ने की। शाखा सचिव कॉम प्रदीप कुमार ने कहा कि सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लेने का निर्णय मजदूर विरोधी, जन विरोधी व युवाओं को नौकरी से वंचित करने का आदेश है।

रेलवे बोर्ड के इस फैसले का संगठन विरोध करता है। रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहायक लोको पायलट की भर्ती धीमी गति से चल रही है। अधिसूचना जारी किए हुए लगभग 20 महीने बीत चुके हैं लेकिन भर्ती प्रक्रिया अभी अधर में है। यह पुनर्नियुक्ति न केवल मजदूरों के विरूद्ध है बल्कि युवाओं के भी विरूद्ध है। इस आदेश से कर्मचारियों के पदोन्नति के अवसर में देरी होगी और युवा भी नौकरी से वंचित रह जाएगा। यह आदेश सिर्फ एक आदेश नहीं बल्कि कम्पीटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं, युवाओं व नौजवानों के मुंह पर तमाचा है। वक्ताओं ने कहा कि सोनपुर मंडल के सीनियर डीओएम द्वारा लगातार नियम विरूद्ध काम करवाने व मनमाने तरीके से बुक-अप करवाकर कई दिनों तक मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में भयंकर दुर्घटना व रेल की संरक्षा भी प्रभावित हो सकती है। वक्ताओं ने सीनियर डीओएम सोनपुर के कार्य में लापरवाही करने का भी आरोप लगाया। कॉम नवल चौधरी ने कहा कि सोनपुर मंडल के अधिकारियों द्वारा लगातार अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रेल की संरक्षा व सुरक्षा को प्रभावित करने एंव रेल राजस्व को नुकसान पहुंचाने के उद्धेश्य से अपने कर्तव्यों में लापरवाही व अनियमतता छुपाने के लिए दुर्भावना से ग्रसित होकर लोको पायलट पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शाखा अध्यक्ष कॉम मुकेश कुमार यादव, संयुक्त शाखा सचिव बिपिन कुमार, संजय कुमार, शंभू कुमार, राहुल राय, प्रवीर कुमार, धर्मेन्द्र राय, मनु कुमार पासवान, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, अमृत राज, रवींद्र, सुधीर वर्मा, राजेश कुमार, उदय कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार, ध्रुव कुमार, प्रमोद सहनी आदि थे।