Railway Cash Management Scam Millions Embezzled at Multiple Stations रेलवे के कैश मैनेजमेंट विक्टर पर 8 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailway Cash Management Scam Millions Embezzled at Multiple Stations

रेलवे के कैश मैनेजमेंट विक्टर पर 8 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी

प्रादेशिक:::::::::धाम, मोहिउद्दीन नगर, नंदिनी लगुनिया व शाहपुर पटोरी में कैश मैनेजमेंट के विक्टर द्वारा लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। इस बाबत रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक शाहपुर पटोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे के कैश मैनेजमेंट विक्टर पर 8 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी

बछवाड़ा, निज संवाददाता। रेल थाना बछवाड़ा अंतर्गत विद्यापति धाम, मोहिउद्दीन नगर, नंदिनी लगुनिया व शाहपुर पटोरी में कैश मैनेजमेंट के विक्टर द्वारा लाखों रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। इस बाबत रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक शाहपुर पटोरी सुबोध कुमार राय ने बछवाड़ा रेल थाने में हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के बाइकर्स अनीश रंजन पर अलग-अलग तिथियों में विद्यापति धाम, मोहिउद्दीन नगर, नंदिनी लगुनिया व शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से बैंक में राशि रिसीव करने के नाम पर 8 लाख 32 हजार 632 रुपए गबन किए जाने की आशंका प्रकट करते हुए राजकीय रेल थाना बछवाड़ा में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि संबंधित रेलवे स्टेशनों पर रेल टिकट बिक्री से प्राप्त उक्त राशि गायब है। राजकीय रेल थाना बछवाड़ा के थानाध्यक्ष विशंभर मांझी ने बताया कि पूर्व मध्य रेल शाहपुर पटोरी के वाणिज्य अधीक्षक सुबोध कुमार राय के आवेदन पर थाना कांड संख्या- 63 / 24, धारा 316(2), 315(5), 318(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। इधर, पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे स्टेशनों से टिकट बिक्री की गायब उक्त राशि के मामले की जांच मंडल व मुख्यालय स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये रुपए बीमित होते हैं जिस कारण वापस मिल जाएंगे। यह मामला स्टेट बैंक आफ इंडिया तथा बैंक द्वारा अनुबंधित कंपनी के बीच का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।