ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकोरोना से बचाव को रेलवे सजग, फैलायी जा रही जागरुकता

कोरोना से बचाव को रेलवे सजग, फैलायी जा रही जागरुकता

कोरोना वायरस (कोविड 19) की रोकथाम के लिए रेलवे भी सजग है। रेलवे द्वारा इस वासरस की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर सभी स्टेशनों पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें बचाव के उपाय के बैनर से लेकर ऑडियो...

कोरोना से बचाव को रेलवे सजग, फैलायी जा रही जागरुकता
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 12 Mar 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस (कोविड 19) की रोकथाम के लिए रेलवे भी सजग है। रेलवे द्वारा इस वासरस की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर सभी स्टेशनों पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें बचाव के उपाय के बैनर से लेकर ऑडियो क्लीप चलाये जा रहे हैं। साथ ही रेल कर्मियों को इसके लिए खास संवेदी बनाने एवं यात्रियों को संवेदी करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए रेलवे अस्पताल में भी अलग से इलाज की व्यवस्था की है। रेलवे अस्पतालों में दवा से लेकर बेड तक की व्यवस्था की गई है। वहीं रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर भी इसके लिए जारी किया है। इसमें संदिग्ध रेल यात्रियों की सूचना देने से लेकर प्रभावित कर्मियों की सूचना रेलवे जोन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। हालांकि इन सब व्यवस्था से अगल रेलवे द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। पहले की ही तरह साफ-सफाई स्टेशनों पर चल रही है। जबकि इस वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई अहम मानी जा रही है। इस वायरस से सबसे ज्यादा टिकट काउंटर पर डयूटी करने वाले कर्मी सशंकित रह रहे हैं। टिकट काउंटर की सफाई नहीं हो रही है। ऐसे में यात्री और कर्मी दोनों के लिए मुसीबत है। इधर, रेलवे के स्थानीय रेल अधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई नियमित रूप से स्टेशन की हो रही है। यात्रियों में जागरुकता के लिए प्रचार के साथ-साथ प्लेटफार्म पर रैली भी निकाली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें