ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबरौनी रेलवे पैनल कार्यालय की छत टूटने से बाल-बाल बचे रेलकर्मी

बरौनी रेलवे पैनल कार्यालय की छत टूटने से बाल-बाल बचे रेलकर्मी

पूर्व मध्य रेल बरौनी के पूर्व पैनल कार्यालय के ऊपरी मंजिले की छत मंगलवार को अचानक टूट कर गिर गई। हादसे में रेलकर्मी बाल-बाल बच गये। बिल्डिंग की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। डर से कोई अधिकारी भी...

बरौनी रेलवे पैनल कार्यालय की छत टूटने से बाल-बाल बचे रेलकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 11 Feb 2020 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेल बरौनी के पूर्व पैनल कार्यालय के ऊपरी मंजिले की छत मंगलवार को अचानक टूट कर गिर गई। हादसे में रेलकर्मी बाल-बाल बच गये। बिल्डिंग की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। डर से कोई अधिकारी भी पैनल पर चढ़ने से कतराते हैं। वर्तमान में पांच से आठ रेलकर्मी हमेशा वहां ड्यूटी में रहते हैं। इस स्थिति में वे जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने पर मजबूर हैं। जब बगल से रेल गाड़ी गुजरती है तो छत हिलने लगती है। करीब 50 साल पूर्व ही दो मंजिले पैनल कार्यालय का निर्माण हुआ है, जो अब जर्जर होने लगा है। बरौनी रेलवे सहायक अभियंता(पश्चिम) अनिल कुमार ने बताया कि पुरानी बिल्डिंग की स्थिति को देखते हुए बगल में बिल्डिंग बनाया जा रहा है। पैनल कार्यालय उसमें शिफ्ट किया जाएगा। इधर, बरौनी रेलवे एरिया मैनेजर अविनाश कुमार वर्मा ने कहा कि पैनल की स्थिति को देखकर डीआरएम व अन्य पदाधिकरियों को सूचना दी गयी थी। नयी बिल्डिंग बन रही है। बहुत जल्द नए पैनल कार्यालय का उपयोग होना शुरू हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें