Protests Against Home Minister s Controversial Remarks on Ambedkar in Begusarai आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में वामदलों ने गृहमंत्री का फूंका पुतला, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtests Against Home Minister s Controversial Remarks on Ambedkar in Begusarai

आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में वामदलों ने गृहमंत्री का फूंका पुतला

वक्ताओं ने गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की... माकपा और भाकपा-माले की ओर से के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कचहरी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट से जुलूस निका

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 30 Dec 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में वामदलों ने गृहमंत्री का फूंका पुतला

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भाकपा, माकपा और भाकपा-माले की ओर से के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कचहरी रोड स्थित जिला परिषद मार्केट से जुलूस निकाला गया। यह समाहरणालय के समक्ष सभा में बदल गया। वहां केन्द्रीय गृहमंत्री का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व भाकपा जिला मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश राय, माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह और भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वक्ताओं ने गृह मंत्री के द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी किये जाने, एक देश एक चुनाव और चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित संशोधन पर नाराजगी जताई। नेताओं ने कहा कि राज्य सभा में गृहमंत्री ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की है। यह उनके मनुवादी व संघी मिजाज को दर्शाता है। वक्ताओं ने गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित एक राष्ट्र एक चुनाव लोकतंत्र और संघवाद पर करारा हमला है। चुनाव संचालन नियमों में संशोधन जनतंत्र विरोधी कदम है। इन्हें वापस लिया जाए। अन्यथा वामदल जनता की व्यापक गोलबंदी करते हुए आगे बड़ी लडाई लडेंगे। कार्यक्रम में सीपीआई नेता अनिल कुमार अंजान, राजेन्द्र चौधरी, राजनारायण राय, अमीन हमजा, राकेश कुमार, अमरनाथ सिंह, माकपा के सुरेश यादव, कुमार विनिताभ, अभिनंदन झा, सूर्य नारायण रजक, अजय यादव, सुरेंद्र साह, भाकपा-माले के चन्द्रदेव वर्मा, नवलकिशोर, राजेश श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, शैलेन्द्र सिंह, सोनू फर्नाज, विशाल कुमार, गौड़ी पासवान, ललित यादव शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।