चेरियाबरियारपुर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन
चेरियाबरियारपुर में मंझौल पंचायत चार के लोगों ने धरना दिया। धरने में पंचायत से लेकर राज्य स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने मंझौल के पर्चाधारियों की जमीन की पैमाइश और पंचायत सरकार भवन निर्माण...

चेरियाबरियारपुर। प्रखंड कार्यालय के समक्ष सोमवार को मंझौल पंचायत चार के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। इस दौरान पंचायत से लेकर राज्य तक के मुद्दे पर बिस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मंझौल के पर्चाधारियों की जमीन की पैमाश हो। जमीन की पैमाइश कर उसे अलग किया जाय। पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और मनरेगा के गड़बड़ी पर भी चर्चा करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है। मौके पर संतोष कुमार ईश्वर, रूपेश राम, शांति देवी, नुनुवती देवी, रामजी सहनी आदि लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।