ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायप्रो. केदारनाथ कंत हिंदी के क्षेत्र में मुखर करने का काम किया

प्रो. केदारनाथ कंत हिंदी के क्षेत्र में मुखर करने का काम किया

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के कलाकारों की बैठक शनिवार को चकिया स्थित कार्यालय में की गई। बैठक में जनवादी लेखक संघ के पूर्व अध्यक्ष सह प्राध्यापक प्रो केदारनाथ कंत के प्रति शोक श्रद्धांजलि...

प्रो. केदारनाथ कंत हिंदी के क्षेत्र में मुखर करने का काम किया
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 21 Mar 2020 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के कलाकारों की बैठक शनिवार को चकिया स्थित कार्यालय में की गई। बैठक में जनवादी लेखक संघ के पूर्व अध्यक्ष सह प्राध्यापक प्रो केदारनाथ कंत के प्रति शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि प्रो. केदारनाथ कंत ने बेगूसराय जनपद में अपनी सेवा देते हुए ढेर सारे शिष्यों को हिंदी के क्षेत्र में मुखर करने का काम किया। कहा कि 36 वर्ष के अध्यापन के दौर में डॉ कंत ने अपनी सेवा देते हुए बेगूसराय की हिंदी पट्टी को अपने विचारों और लेखन से सींचने का काम किया है । सचिव गणेश गौरव ने कहा कि उनके निधन से हिंदी साहित्य को खास करके बेगूसराय को अपूरणीय क्षति हुई है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष शंभू साह ने कहा कि उनकी कमियों को बेगूसराय महसूस करेगा। बैठक में मनीष कुमार, रूपेश कुमार, नरेश कुमार, दिनेश दीवाना, जितेंद्र शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक के बाद 2 मिनट का मौन रखकर डॉ केदारनाथ कंत को श्रद्धांजलि दी गई ।(ए.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें