ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायआज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूलों में अब तक नहीं बांटे गए मास्क 

आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूलों में अब तक नहीं बांटे गए मास्क 

गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र के बंद प्राइमरी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। 8 फरवरी से प्रखंड के 28 मिडिल स्कूल पहले ही खुल चुके हैं और अब शेष बचे 11 प्राइमरी और 17 नवसृजित प्राइमरी स्कूल खुलेंगे। लगभग 11...

आज से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूलों में अब तक नहीं बांटे गए मास्क 
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 28 Feb 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र के बंद प्राइमरी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे। 8 फरवरी से प्रखंड के 28 मिडिल स्कूल पहले ही खुल चुके हैं और अब शेष बचे 11 प्राइमरी और 17 नवसृजित प्राइमरी स्कूल खुलेंगे। लगभग 11 महीने बाद खुल रहे विद्यालय को लेकर बच्चे और अभिभावक बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। बीआरपी राजेश कुमार रंजन ने बताया कि 50 फ़ीसदी बच्चे ही विद्यालय आएंगे और उन्हें मास्क लगाकर स्कूल आना होगा। वहीं, गढ़पुरा प्रखंड के किसी भी मिडिल स्कूल में मास्क अब तक नहीं बांटा गया है जबकि स्कूल खोले हफ्तों बीत गए हैं। यह घोषणा सिर्फ हवा-हवाई साबित हो रही है। बच्चों को दो-दो मास्क उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। (निसं)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें