ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायअध्यक्ष का क्रेज : पांच पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में

अध्यक्ष का क्रेज : पांच पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में

छात्र संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट गुरुवार को जारी हो गई। इसके साथ ही, छात्र संगठनों ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। सबसे ज्यादा क्रेज अध्यक्ष पद के...

अध्यक्ष का क्रेज : पांच पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 16 Feb 2018 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्र संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट गुरुवार को जारी हो गई। इसके साथ ही, छात्र संगठनों ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। सबसे ज्यादा क्रेज अध्यक्ष पद के लिए दिखा है। पांच पदों के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं सबसे कम क्रेज कॉलेज प्रतिनिधि के लिए देखा गया। इसकी 41 सीटों के लिए 96 प्रत्याशी अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं। ऑफिस बियरर(अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, जेनर सेक्रेट्री, ज्वाइंट सेक्रेट्री व ट्रेजरर) के प्रत्याशी के तौर पर छात्र संगठनों ने छात्राओं में कम विश्वास दिखाया है। एसके महिला कॉलेज को छोड़ दें तो अध्यक्ष पद के लिए चार कॉलेजों में सिर्फ दो छात्रा मैदान में हैं।

सभी पांच कॉलेजों में अध्यक्ष के लिए 23, उपाध्यक्ष के लिए 18, जेनरल सेक्रेट्री के लिए 20, ज्वायंट सेक्रेट्री के लिए 16, ट्रेजरर के लिए 13 व कॉलेज प्रतिनिधि के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। अब प्रत्याशियों की नजर 25 फरवरी को होने वाले मतदान पर है। वहीं प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी हैं मैदान में

कॉलेज अध्यक्ष उपाध्यक्ष जेनरल सेक्रेट्री ज्वायंट सेक्रेट्री ट्रेजरर कॉलेज प्रतिनिधि/सीट

जीडी कॉलेज 7 6 6 6 5 42/15

एसबीएसएस कॉलेज 7 5 7 4 2 26/11

एसके महिला कॉलेज 3 3 3 2 2 12/6

आरसीएस कॉलेज मंझौल 4 2 2 2 2 9/5

एपीएसएम कॉलेज बरौनी 2 2 2 2 2 7/4

कुल 23/5 18/5 20/5 16/5 13/5 96/41

विभिन्न पदों के लिए ये प्रत्याशी हैं मैदान में

जीडी कॉलेज-अध्यक्ष के लिए मो. कौनैन अली, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार, साकेत कुमार, सत्यम राज, शिवम कुमार व विजय कुमार। उपाध्यक्ष के लिए बिट्टु कुमार, मो. इजहार खानर, प्रतिमा कुमारी, राज कुमार, रंजीत कुमार व विकाश कुमार। जेनरल सेक्रेट्री के लिए कन्हैया पासवान, कृष्ण मुरारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार सोनू, रमण कुमार व श्रवण कुमार। ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए अतिकुर रहमान असकरी, मनीष कुमार, नवीन कुमार, नीतीश कुमार, राजा कुमार व सोनम। ट्रेजरर के लिए अमित कुमार, रामप्रकाश कुमार, रोहित कुमार, साक्षी कुमारी व वीरेंद्र कुमार। कॉलेज प्रतिनिधि के लिए आदित्य कुमार, अमन कुमार, अंजली भारती, आशीष कुमार, आशु कुमारी, बब्लू कुमार शर्मा, बिंदु कुमारी, ब्रजेश कुमार, दिव्यम राज, गौतम कुमार गुप्ता, घनश्याम कुमार, ईशु वत्स, कोमल कुमारी, कोमल तारा, खुशी कुमारी, लाडली कुमारी, मन्नु कुमार, मो. फैयाज अख्तर, मो. ताजुद्दीन, नेहा कुमारी, ओमप्रकाश कुमार, परिसव कुमार, प्रियंका कुमारी, राज कुमार, राजन कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार, रोबिन कुमार, संजय कुमार, सनोज कुमार, सौरव कुमार, शुभम कुमार, सोनु कुमार मल्लिक, तारा कुमार, उत्कर्ष कुमार, विक्रम कुमार व विवेक कुमार।

एसबीएसएस कॉलेज-अध्यक्ष के लिए आयुष कुमार, जीवन कुमार, प्रीति कुमारी, रंजीत कुमार, रीतु राज, समीर कुमार व सत्यम कुमार। उपाध्यक्ष के लिए अभिषेक कुमार, मो. रियाज, नीतीश कुमार, पल्लवी कुमारी व प्रेम कुमार। जेनरल सेक्रेट्री के लिए बंटी कुमार, गौतम कुमार, राजदीपक प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार, रंजीत कुमार मालाकार, रवि कुमार व शुभम कुमार। ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए चिंटु कुमार, गोपी कुमार, मो. चांद आलम व राकेश कुमार। ट्रेजरर के लिए कमलदीप कुमार व नीतीश कुमार। कॉलेज प्रतिनिधि के लिए अभिगत कुमार, अभिषेक कुमार राय, अंशु कुमार, आजाद कुमार, दिनकर कुमार, कोमल कुमारी, कृष्ण कुमार, कुमार कृष्ण भारद्वाज, मनीष कुमार, मुकुंद कुमार, नविकेत कुमार, राहुल कुमार, राजा कुमार, राजीव कुमार, राजु कुमार, रौशन कुमार, रीतेश राज, संतोष कुमार, शिवम, सुमन कुमार, सोनाली, सोनु कुमार, सोनु कुमार, सुमीत कुमार व विकास कुमार।

एसके महिला कॉलेज- अध्यक्ष के लिए निहारिका नयन, प्राची कुमारी व मनीषा कुमारी। उपाध्यक्ष के लिए नम्रता कुमारी, सुमन कुमारी व जुही कुमारी। ट्रेजरर के लिए हीना कुमारी व रौनक परवीन। ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए रीना कुमारी व पुतुल कुमारी। जेनरल सेक्रेट्री के लिए गरिमा भारती, सुप्रिया कुमारी व शबनम कुमारी। कॉलेज प्रतिनिधि के लिए इंद्राणी कुमारी, वर्षा कुमारी, नेहा कुमारी, मौसम कुमारी, वर्षा कुमारी, सुषमा कुमारी, सपना कुमारी, प्रीतम कुमारी, निशा कुमारी व विभा कुमारी।

एपीएसएम कॉलेज बरौनी-अध्यक्ष के लिए आयुषी रानी व सुरजीत कुमार। उपाध्यक्ष के लिए भास्कर कुमार व फिरोज अहमद। ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए विशाल कुमार व सोनम कुमारी। जेनरल सेक्रेट्री के लिए अभिषेक कुमार व राहुल कुमार। कोषाध्यक्ष के लिए नीतीश कुमार व मो. शाहबाज। कॉलेज प्रतिनिधि के लिए आलोक कुमार, सौरभ कुमार, लकी कुमार, रोहित कुमार, करण कुमार, सदत अजमत व रीतु कुमारी।

आरसीएस कॉलेज मंझौल-अध्यक्ष के लिए अमृतांशु कुमार, आलोक कुमार, रवि कुमार व गुलशन कुमार। उपाध्यक्ष के लिए प्रशांत कुमार व मनीषा कुमारी। जेनरल सेक्रेट्री के लिए विक्की कुमार व गुंजेश भारती। ज्वाइंट सेक्रेट्री के लिए जानकी कुमारी व रौशन कुमार। कोषाध्यक्ष के लिए आदर्श भारती, सूरज कुमार। कॉलेज प्रतिनिधि के लिए कुणाल कुमार, मोनु कुमार, अमृत कुमार, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार, एंब्लेश कुमार, धनंजय कुमार ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें