Preparations for Kartik Month s Kalpvas Mela at Simaria Dhama Demands for Better Facilities सिमरिया धाम: राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर भेजा पत्र, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPreparations for Kartik Month s Kalpvas Mela at Simaria Dhama Demands for Better Facilities

सिमरिया धाम: राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर भेजा पत्र

सिमरिया धाम में कार्तिक माह में आयोजित होने वाले राजकीय कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर मां गंगा सिमरिया धाम सेवा समिति के महासचिव रामजी झा ने डीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 10 Sep 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
सिमरिया धाम: राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर भेजा पत्र

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम स्थित गंगानदी तट पर कार्तिक माह में आयोजित होने वाले राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर मां गंगा सिमरिया धाम सेवा समिति के महासचिव रामजी झा ने डीएम को पत्र भेजा है। बताया है कि सात अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाले कल्पवास मेले की सारी तैयारी मेला शुरू होने से दो दिनों पहले ही पूरी करने की मांग की है। श्री झा ने कल्पवास मेला को बेहतर बनाने के लिए मेला समिति के संरक्षक विधान पार्षद सर्वेश कुमार के नेतृत्व साधु-संतों व मेला समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक बुलाने की मांग डीएम से की है।

श्री झा ने डीएम को भेजे पत्र में यहां गंगा स्नान, मुंडन संस्कार व शव के दाह संस्कार समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रमों को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में रोजाना सिमरिया गंगा तट आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान में रख पूरे सिमरिया धाम में सालोंभर स्थाई रूप से प्रकाश की बेहतर व्यवस्था करने, जगह-जगह नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की सुविधा देने, जगह-जगह शौचालय का निर्माण करवाने समेत सिमरिया धाम में स्थाई थाना खोलने तथा पूरे सिमरिया धाम परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है। बताया है कि रात में 02:30 बजे राजेन्द्र पुल रेलवे स्टेशन पर धुरियांन ट्रेन से रोजाना हजारों श्रद्धालु उतरकर गंगा स्नान के लिए आते हैं। इस दौरान राजेन्द्र पुल स्टेशन से लेकर सिमरिया धाम तक अंधेरे में ही आवागमन करने की विवशता रहती है। रात में अंधेरे का फायदा उठा चोर-उचक्के व बदमाश श्रद्धालुओं के साथ चोरी, छिनतई व अन्य आपराधिक घटना समेत महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया है कि सिमरिया धाम बाजार व रिवर फ्रंट के समीप लगाई गई अधिकतर लाइट व हाईमास्ट लाइट बंद ही रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।