ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायभाजपा के मजबूत स्तंभ थे प्रेमशंकर: प्रदेश मंत्री

भाजपा के मजबूत स्तंभ थे प्रेमशंकर: प्रदेश मंत्री

बछवाड़ा, निज संवाददाता। भाजपा के दिवंगत नेता प्रेमशंकर राय की सोमवार को नारेपुर पश्चिम गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा की गई। मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता ने कहा कि...

भाजपा के मजबूत स्तंभ थे प्रेमशंकर: प्रदेश मंत्री
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 25 Sep 2023 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बछवाड़ा, निज संवाददाता। भाजपा के दिवंगत नेता प्रेमशंकर राय की सोमवार को नारेपुर पश्चिम गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा की गई। मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता ने कहा कि प्रेमशंकर राय मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक भाजपा को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाई है। वे पार्टी के प्रति समर्पित थे। उनकी लोकप्रियता सभी संगठनों में थी। उनके असामयिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। श्रद्धांजलि सभा में उनके छोटे भाई बुलबुल राय को राजनीतिक ताजपोशी भी की गई। जिला संगठन प्रभारी शशिभूषण, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र अमर, भाजपा नेता अरविंद सिंह, प्रभाकर राय, सुनील कुंवर, वासुकी शर्मा, मंडल अध्यक्ष सोनू चौधरी, सुलेमानी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, कांग्रेस नेता भोला शर्मा, शशिशेखर राय, बलराम सिंह, सुधीर कुमार राय मुन्ना, राममूर्ति चौधरी, तेज नारायण चौधरी, डॉ. शैलेंद्र त्यागी आदि ने उनके तैल चित्र पर फूल- माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े