ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजीवन में सफल होने के लिए एक दूसरे की करें तारीफ: डीईओ

जीवन में सफल होने के लिए एक दूसरे की करें तारीफ: डीईओ

कार्यालय में बेहतर कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जरूरी है तनावमुक्त रहनातनावमुक्त रहना एमडीएम की जिलावार रैकिंग में स्टेट टॉपर का ताज बचाये रखने की होगी चुनौती फोटो-6 कैप्शन- शहर...

जीवन में सफल होने के लिए एक दूसरे की करें तारीफ: डीईओ
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 08 Jul 2020 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

जीवन में सफल होने के लिए एक दूसरे की तारीफ करने की आदत डालें। खासकर कोरोनाकाल में आप तनावमुक्त रहेंगे व दूसरों के लिए सम्मानीय बनेंगे। कार्यालय में कार्य संस्कृति को बेहतर तभी बनाया जा सकता है जब आप तनाव मुक्त होकर काम करेंगे। ये बातें डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने बुधवार को शहर के सुहृदनगर स्थित एमडीएम कार्यालय में कहीं। वे डीपीओ स्थापना व एमडीएम के निवर्तमान डीपीओ व संप्रति जमुई के नवनियुक्त डीईओ रवि कुमार सिंह के सम्मान में एमडीएम की ओर से आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि डीपीओ रवि कुमार के नेतृत्व में एमडीएम की जिलावार रैकिंग में बेगूसराय लगातार तीन बार राज्य टॉपर बना। डीपीओ स्थापना पद पर रहते हुए अपनी कार्यक्षमता के बल पर हर जटिल काम को आसान बनाया। यह सब हुआ टीम लीडर के रूप में एक कुशल नेतृत्व का। उन्होंने कर्मियों से उसी सहयोग की अपेक्षा की ताकि शिक्षा विभाग की रैकिंग सूबे में हमेशा अव्वल आए। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में जब बच्चे आएंगे तो एमडीएम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। निर्वतमान डीपीओ रवि कुमार सिंह ने कहा कि उनका प्रयास रहा कि उनके स्तर एक भी शिकायत नहीं रहे। इसके लिए कर्मी, शिक्षकों व शिक्षकों संगठनों के बीच बेहतर तालमेल बनाया। एमडीम परिवार की ओर से निवर्तमान डीपीओ व डीईओ अंगवस्त्र व बूके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीपीओ राजकमल, डीपीओ तनवीर आलम, एकता शक्ति फाउण्डेशन के मनोज कुमार, दिगंबर कुमार, अरुण कुमार, कुमार गौरव, जिला साधनसेवी मो. दाउद आलम व भुवनेश्वर रजक, प्रधान सहायक विनोद कुमार, शिक्षक नेता प्रमोद कुमार, एबीवीपी नेता अजीत चौधरी आदि ने दोनों अधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें