ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायडाक विभाग: लॉकडाउन में पत्र व पेंटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने का मौका

डाक विभाग: लॉकडाउन में पत्र व पेंटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने का मौका

लॉक डाउन में पत्र लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता अपनों को अपनी बात कहें, एक पत्र लिखें। अपनी कल्पनाओं को दे पंख, करें पेंटिंग। डाक विभाग पत्र लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसमें...

डाक विभाग: लॉकडाउन में पत्र व पेंटिंग प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने का मौका
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 11 May 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन में पत्र लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता अपनों को अपनी बात कहें, एक पत्र लिखें। अपनी कल्पनाओं को दे पंख, करें पेंटिंग। डाक विभाग पत्र लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसमें ढेरों पुरस्कार जीतने का मौका है। प्रतिभागी एक या सभी विषय पर पत्र लिख सकते हैं या पेंटिंग्स बना कर पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतिभागियों को लॉक डाउन में अपने अनुभवों को पेंटिंग में उतारना है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक जून निर्धारित की गई है। यह जानकारी पूर्वी क्षेत्र के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। पत्र के अनुसार डाक विभाग ने चिट्ठी लिखने और पेंटिंग बनाने की अनोखी प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य है पत्र लेखन एवं पेंटिंग की गुम होती कला को जीवंत बनाए रखना तथा लॉकडाउन की इस घड़ी में अपने रचनात्मक कार्यों को सही दिशा देना है। प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए पत्र एवं बनाए गए पेंटिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन माध्यम से अपने फाइल को पीडीएफ या एमएस वर्ड में बनाकर लॉकडाउनलेटरडब्लूआरटीएनजी कम्पटीशन एट जीमेल.कॉम पर भेजा जा सकता है। ऑफलाइन प्रविष्टि जमा करने वाले को अपने नजदीकी डाकघर में जाकर सहायक निदेशक-ll, कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र बिहार सर्किल, मेघदूत भवन तीसरी मंजिल, जीपीओ केंपस पटना 800001 के पते पर या सहायक निदेशक (बीडी), कार्यालय चीफ पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र बिहार सर्किल, मेघदूत भवन पहली मंजिल, जीपीओ केंपस patna-800001 पर स्पीड पोस्ट करना होगा।दो कैटेगरी में होंगे प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी में वर्ग 10 तक के छात्र-छात्रा या 15 वर्ष की उम्र तक और दूसरी कैटेगरी में वर्ग 10 से ऊपर के छात्र-छात्रा शामिल हो सकते हैं।पत्र लेखन का थीम है घर में ही रहें,सुरक्षित रहें। अपनों को अपनी बात कहें, एक पत्र लिखें। जबकि पेंटिंग का थीम है लॉक डॉन में दें अपने कल्पनाओं को पंख। पत्र लेखन इन विषयों पर किया जा सकता है- कोरोना योद्धा को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, डाकिया बने देवदूत, यादगार लॉक डाउन- अपने लिए अपनों के लिए, कोरोना-आदमी का अहंकार प्रकृति का थप्पड़, अगर हम कोरोना विषाणु होते, डाकघर: विश्वसनीयता वही, छवि नई। वहीं पेंटिंग का विषय है लॉकडाउन में आपका शहर- आपका गांव, लॉक डाउन के देवदूत को सलाम, लॉकडाउन सबका दोस्त इंडिया पोस्ट विषय पर पेंटिंग की जा सकती है। जूनियर वर्ग में पत्र लेखन की शब्द सीमा 500 शब्द रखी गई है वहीं सीनियर वर्ग के लिए शब्द सीमा एक हजार शब्द की होगी। प्रथम पांच प्रतिभागी को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच1 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में चार हजार, तृतीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार, चौथे पुरस्कार के रूप में दो हजार और पंचम पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपये की नगद राशि दी जाएगी। इसके अलावा पांच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दी जाएगी। पुरस्कार की यह राशि पत्र लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के दोनों कैटेगरी के लिए अलग-अलग दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें