ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायराजनीति सामाजसेवा का सबसे बड़ा माध्यम: रजनीकांत

राजनीति सामाजसेवा का सबसे बड़ा माध्यम: रजनीकांत

पेज चार लीड के साथ पैकेज होगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दो सेटों में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। वे मिथिला की पारंपरिक...

राजनीति सामाजसेवा का सबसे बड़ा माध्यम: रजनीकांत
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 01 Oct 2020 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने गुरुवार को दरभंगा उपायुक्त कार्यालय में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दो सेटों में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया। वे मिथिला की पारंपरिक पोशाक धोती, कुर्ता, पाग, दोपट्टा पहन कर मिथिला की भूमि दरभंगा पहुंचे व नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। रजनीकांत पाठक ने कहा कि राजनीति मेरे लिए समाजसेवा का माध्यम है जो पिछले कई दशकों से करता आया हूं। दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नेता नहीं बेटा बनकर लोगों की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि चाहे वित्त रहित शिक्षकों की समस्या हो या फिर नियोजित शिक्षकों की सम्मान की बात। स्नातक से जुड़ा प्रश्न हमेशा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करता रहूंगा।

मौके पर फिल्म कलाकार अमिय कश्यप, प्रो. सत्यसंध भारद्वाज, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार, प्रो. प्रेम कुमार प्रेम, सरायरंजन कॉलेज के विजय कुमार, विजय झा, मो. मासूक, शिक्षक नेता दिवाकर सिंह, रंधीर कुमार, वेनुजा कुमारी, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, वित्त रहित कॉलेज संघर्ष के डॉ. राम मोहन, शिक्षक नेता गोपगुट के जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा आदि शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें