Polio Eradication Campaign Meeting Held in Block Area on October 12 पल्स पोलियो को लेकर टास्क फोर्स की बैठक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolio Eradication Campaign Meeting Held in Block Area on October 12

पल्स पोलियो को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

प्रखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर को होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई। 42 हाउस टू हाउस टीम, 8 ट्रांजिट टीम, और 1 मोबाइल टीम को 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 26 Sep 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
पल्स पोलियो को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में 12 अक्टूबर से होने वाले पोलियो उन्मूलन अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम संपादन हेतु 42 हाउस टू हाउस टीम, 08 ट्रांजिट टीम, 01 मोबाइल टीम, 18 सुपरवाइजर 0-5 वर्ष के लक्षित बच्चों को ढूंढ कर पोलियो की दो बूंद दवा पिलाकर प्रतिरक्षित करेंगे। दवा की निर्बाध आपूर्ति हेतु पहसारा, गम्हरिया, रजाकपुर, सैदपुर, समसा में सब डिपो, बेगमपुर में ड्राविंग प्वाइंट बनाया गया है। यह अभियान लंबे अंतराल के बाद फिर से होगा।

इसके लिए जनजागरण आवश्यक है। स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम के क्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो अधिकारी व जनप्रतिनिधि आपसी सामंजस्य स्थापित कर उसका निराकरण करेंगे। मौके पर बीईओ अनिल कुमार चौधरी, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि अमरेश कुमार, बीएमसी गोपाल शर्मा, बीसीएम उषा कुमारी, एलएस हेमलता, सीएचओ सूर्यभूषण आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।