15 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
बखरी में पुलिस ने शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी की। सारबकोठी, बहोरचक, करैटांड, पचैला चौर से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। दो हजार लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को नष्ट किया गया। रोहित मुखिया फरार है...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 27 Dec 2024 08:03 PM

बखरी। पुलिस ने शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी कर सारबकोठी, बहोरचक, करैटांड, पचैला चौर आदि गांव से कुल 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है तथा दो हजार लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को विनिष्ट किया गया है। थानाध्यक्ष फैसल अहमद ने बताया कि बहोरचक निवासी बिलो मुखिया के पुत्र रोहित मुखिया के यहां पचैला चौर से पांच लीटर शराब तथा पन्नु सदा के पुत्र मुकेश सदा को दस लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुकेश को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि रोहित फरार हो गया। छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार, उमेश यादव, हरेंद्र राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।