अभियुक्तों के घर चिपकाया इश्तिहार
नावकोठी में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत फरार दो वांछित अभियुक्तों के घर इश्तिहार चिपकाए। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अंकित कुमार और श्रवण कुमार न्यायालय में हाजिर होने के लिए एक पखवाड़े का समय...

नावकोठी। थाने के विभिन्न कांडों में फरारी दो वांछित अभियुक्तों के घर पुलिस अधिकारियों ने इश्तिहार चिपकाया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के नामजद वांछित महेशवाड़ा के अंकित कुमार, श्रवण कुमार कांड अंकित के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। इनके विरोध न्यायालय ने इश्तिहार नोटिस जारी किया है। पुलिस अधिकारी ने गाजे, बाजे, माइकिंग के द्वारा आम लोगों को भी इसकी जानकारी दी। इन्हें न्यायालय में हाज़िर होने का एक पखवाड़ा का समय दिया गया। इस अवधि में हाज़िर नहीं होने पर कुर्की, जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में अपर थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।