देसी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
भगवानपुर में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो शराब धंधेबाजों को 5-5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर रामबहादुर मुखिया के पुत्र नागेंद्र मुखिया और उमेश पासवान के पुत्र छोटू...

भगवानपुर। पुलिस ने अलग अलग जगह छापेमारी कर दो शराब धंधेबाजों को 5-5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर भीठ गांव निवासी रामबहादुर मुखिया के पुत्र नागेंद्र मुखिया को भीठ नदी किनारे से पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी तरफ गेहूंनी बदिया निवासी उमेश पासवान के पुत्र छोटू कुमार को मोख्तियारपुर-बनवारीपुर मुख्य पथ के पावर हाउस के समीप मोटरसाइकिल की तलाशी में डिक्की से पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना में उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।