Police Arrest Three Robbers in CSP Operator Theft Case in Begusarai सीएसपी संचालक से लूट मामले में तीन लुटेरे धराये, नगदी समेत कई सामान बरामद, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Arrest Three Robbers in CSP Operator Theft Case in Begusarai

सीएसपी संचालक से लूट मामले में तीन लुटेरे धराये, नगदी समेत कई सामान बरामद

पेज तीन लीड...सीएसपी संचालक से की थी लूटपाट सदर एसडीपीओ ने 48 घंटे के अंदर लूटकांड का उद्भेदन करने का दावा किया फो

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 13 Sep 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
सीएसपी संचालक से लूट मामले में तीन लुटेरे धराये, नगदी समेत कई सामान बरामद

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मटिहानी थाना क्षेत्र के बाबा स्थान खरीदी मोड़ के समीप सीएसपी संचालक से 3.29 लाख रुपये नगर, लैपटॉप समेत अन्य सामान लूट मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़े लुटेरों में तेघड़ा थाना के मरसैती गांव निवासी नरेश राय का पुत्र अमित कुमार, लाखो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी बुधो राय का पुत्र बबलू महतो उर्फ अखिलेश कुमार व जगदीशपुर गांव के ही स्व. बीनो राय का पुत्र कुंदन महतो का नाम शामिल है। पुलिस ने इन लुटेरों के पास से नगद 31,800, एक बाइक, कपड़ा, लूटा गया लैपटॉप वाला बैग, वादी का आईकार्ड, पीएनबी का चेकबुक एक वैल्यूम, पीएनबी का एक पासबुक, एक देसी कट्टा व दो गोलियां बरामद की है।

लुटेरों ने पुलिस के समक्ष लूटकांड में अपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए परत दर परत लूटकांड का राज खोला। इसके साथ ही10 सितंबर को सीएसपी संचालक से लूटकांड के मामले में 48 घंटे के अंदर खुलासा हो गया। यह दावा सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने किया। वे अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दे रहे थे। एसडीपीओ ने बताया कि सीएसपी संचालक विपिन कुमार की लूटकांड की शिकायत पर उद्भेदन के लिए के लिए एक टीम का गठन किया गया। इसमें मटिहानी थानाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ जिला असूचना इकाई को शामिल किया गया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। तकनीकि अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले इस घटना में शामिल में अमित कुमार को उठाया गया। अमित ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए छह लुटेरे के शामिल होने की जानकारी दी। उनकी ही निशानदेही पर सीएसपी संचालक से लूटी गयी राशि में से 31, 800 रुपये बरामद किये गये। उसके पास से घटना के समय पहना गया कपड़ा भी बरामद किया गया। उसके बाद बबलू महतो को दबोचा गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गयी बाइक को जप्त किया गया। उसके बाद कुंदन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि छोटू कुमार के द्वारा घटना में प्रयुक्त कट्टा व गोलियां, लूटे गये लैपटॉप वाला बैग रखा हुआ है। उसकी ही निशानदेही पर लूटा गया लैपटॉप वाला बैग, वादी का आईकार्ड, पीएनबी का चेकबुक एक वैल्यूम, पीएनबी का एक पासबुक, एक देसी कट्टा व दो गोलियां बरामद की गयी। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।