पीएनबी ने की शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था
फोटो नंबर: 25, कैप्शन: काली स्थान चौक स्थित काली मंदिर परिसर में वाटर कूलर के उद्घाटन के मौके पर पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रभाषचंद्र लाल व...

बेगूसराय। नवरात्र के सातवें पूजा देवी जागरण के दिन आज काली स्थान चौक स्थित काली मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा वाटर कूलर लगा कर की गई। इसका उद्घाटन मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष रामविलास सिंह एवं पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रभाष चंद्र लाल ने किया। मंडल कार्यालय भागलपुर के मुख्य प्रबंधक जयंत ने नारियल फोड़कर श्रद्धालुओं के बीच पानी वितरण चालू किया। समिति के महासचिव नीरज शांडिल्य के द्वारा आए हुए अतिथियों को बुके एवं चादर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार एवं बेगूसराय पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न शाखा के शाखा प्रबंधक राज आर्यन, संजीव चौधरी, दीपक कुमार, गीतांजलि, ऋषभ चौधरी आदि थे।
