ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायनियोजित शिक्षकों ने बीआरसी के सामने दिया धरना

नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी के सामने दिया धरना

समान काम के लिए समान वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली समेत अपनी कई मांगों को लेकर क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने अपनी हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को भी धरना दिया। बीआरसी के सामने धरना देते हुए बिहार...

नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी के सामने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 20 Feb 2020 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

समान काम के लिए समान वेतनमान एवं सेवा शर्त नियमावली समेत अपनी कई मांगों को लेकर क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों ने अपनी हड़ताल के चौथे दिन गुरुवार को भी धरना दिया। बीआरसी के सामने धरना देते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि सरकार हड़ताली शिक्षकों के ऊपर जुल्म ढा रही है। अपना हक मांगने वाले शिक्षकों को बर्खास्त किया जा रहा है। उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश रची जा रही है। परन्तु अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले नियोजित शिक्षक किसी दबाव के आगे झुकने वाले नहीं। उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई जारी रहेगी। मांगें पूरी होने तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर शिक्षक नेता राजेश कुमार ,अखलाक अहमद,अनिल पासवान,विजय कुमार पासवान,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,आरती कुमारी,पूनम कुमारी मनीषा कुमारी,इंद्राणी कुमारी, सुनयना कुमारी,रमाकांत शर्मा,गोपाल नारायण ठाकुर,सुमन कुमार, धनन्जय कुमार, अकरम फरीदी, राकेश कुमार आदि ने अपने विचार रखते हुए राज्य की नीतीश सरकार के क्रियाकलापों की आलोचना की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें