ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायनियोजन, जीएसटी और विशेष शाखा कार्यालय पर लोगों ने शराब न पीने की ली शपथ

नियोजन, जीएसटी और विशेष शाखा कार्यालय पर लोगों ने शराब न पीने की ली शपथ

नियोजन, जीएसटी और विशेष शाखा कार्यालय पर लोगों ने शराब न पीने की ली शपथ फ़ोटो कैप्शन बेगूसराय। निज संवाददाता बिहार सरकार द्वारा शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पूरे जिले के...

नियोजन, जीएसटी और विशेष शाखा कार्यालय पर लोगों ने शराब न पीने की ली शपथ
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 26 Nov 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बेगूसराय। निज संवाददाता

बिहार सरकार द्वारा शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पूरे जिले के कर्मचारियों ने शराब न पीने की शपथ ली। इसको लेकर सभी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर पूरे जीवन में शराब न पीने की शपथ ली गयी। कैंटीन चौक स्थित जिला विशेष शाखा पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों ने जीवन भर शराब न पीने की शपथ ली। शपथ पुलिस उपाधीक्षक रवि शंकर कुमार ने सभी कनीय अधिकारियों को दिलाई। शपथ लेने वालों में पुलिस निरीक्षक नलिन कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक ऋषि देव प्रसाद, जवाहर प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक, मनोज कुमार, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनिल कुमार के अलावा सिपाही जय प्रकाश कुमार उपस्थित थे।वहीं पन्हास आईटीआई स्थित जिला जिला नियोजन कार्यालय में भी नशा मुक्ति को लेकर शपथ ग्रहण किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने सभी कर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई। मौके पर जिला कौशल प्रबंधक विद्यांचल कुमार, छोटू साहा, सुभाष कुमार एवं एमजीएनएफ फ़ेलो पार्थेश्वर दुबे एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। इधर जीएसटी कार्यालय में भी मद्ध निषेध दिवस पर कार्यालय के बाहरी परिसर में शपथ दिलाई है। बिहार राज्य संयुक्त कर आयुक्त रंजीत सिन्हा ने सबको शराब न पीने और संविधान को अक्षुण रखने की शपथ ली। मौके पर सहायक आयुक्त अर्जुन कुमार, प्रीति कुमारी के अलावा मनोज कुमार, संजीव कुमार, हीरालाल, संतोष झा, जितेंद्र कुमार, क्लर्क सोहन साहू, सुजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, कुमारी रश्मि, अजित कुमार, राजाराम भारती आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें