ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायलोहियानगर रेलवे अंडरपास निर्माण की मांग को ले लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

लोहियानगर रेलवे अंडरपास निर्माण की मांग को ले लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

लोहिया नगर रेलवे फाटक 47ए पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वीर कुंवर सिंह चौक से सुह्रदनगर चौक तक आक्रोश मार्च...

लोहियानगर रेलवे अंडरपास निर्माण की मांग को ले लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 25 Feb 2020 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया नगर रेलवे फाटक 47ए पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को वीर कुंवर सिंह चौक से सुह्रदनगर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसका नेतृत्व कुंदन शर्मा ने किया। अध्यक्षता युवा नेत्री रोशनी कुमारी ने की। लोहिया नगर रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा के समीर सिंह चौहान ने कहा की जब संघर्ष मोर्चा के लंबे आंदोलन के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा रेलवे को अंडरपास के लिए चिट्ठी लिखी जा चुकी है। तब अभी तक रेलवे फाटक के पास अंडरपास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। दो साल पहले भी जब रेल प्रबंधन के द्वारा लोहियानगर रेलवे फाटक को बंद करने का निश्चय किया गया था। उस समय भी संगठन के कार्यकर्ताओं के आंदोलन की बदौलत फैसले को निरस्त करना पड़ा था। इस बार भी अंडरपास निर्माण संघर्ष मोर्चा लगातार आंदोलन चला रहा है। डीएम से लेकर सांसद तक गुहार लगाने के बाद भी रेलवे के इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोहियानगर रेलवे फाटक उत्तर बेगूसराय की लाइफ लाइन है। प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं इसी रेलवे फाटक के माध्यम से आते जाते हैं। जिनके लिए रेलवे ओवरब्रिज पार करना बहुत मुश्किल हो रहा है। रिक्शा व ठेला के लिए भी रेलवे ओवरब्रिज की चढ़ाई पहाड़ पर चढ़ने के बराबर है। बूढ़े नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए यह रेलवे गेट यातायात का सुगम माध्यम है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी रात के समय रेलवे ओवरब्रिज की यात्रा बेहद खतरनाक है। लोहियानगर रेलवे गेट को बंद करने का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी और अव्यावहारिक है। लोहिया नगर रेलवे गुमटी 47ए पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो मोर्चा चरणबद्ध उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा।मौके पर भजन राम, भीम कुमार, आशुतोष कुमार, अखिलेश कुमार, वीरू कुमार, मुरारी कुमार, रंजीत कुमार, अमन कुमार, अभिजीत कुमार, राजा कुमार, दीपक राम, मो. शब्बीर आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें