स्टेशन के कैटेगरी के अनरुप हो यात्री सुविधा
- यात्री शेड विस्तार व एक्सलेटर व लिफ्ट का प्रपोजल भेजने का दिया निर्देश बेगूसराय स्टेशन विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए चयनित है। बावजूद यात्री सुविधा की काफी कमी है। प्लेटफार्म...

बेगूसराय। नगर संवाददाता
कैटेगरी के अनुरुप बेगूसराय स्टेशन पर भी यात्री सुविधा बहाल होनी चाहिए। बेगूसराय स्टेशन विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने के लिए चयनित है। बावजूद यात्री सुविधा की काफी कमी है। प्लेटफार्म पर यात्री शेड काफी छोटा है। जो इस स्टेशन के कैटेगरी के अनुरुप नहीं है। इसे अविलंब बढ़ाने की जरुरत है। ये बातें सोमवार की शाम बेगूसराय रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने कहीं।
उन्होंने कहा कि हम सुविधा समिति के सदस्यों का प्रयास है कि बेगूसराय स्टेशन भी पटना जंक्शन जैसा दिखे। इसके लिए सदस्यों द्वारा प्रपोजल सौंपा जाएगा। साथ ही सांसद महोदय को भी अवगत कराया जाएगा। इस स्टेशन पर यात्री शेड के अलावा एक्सलेटर व लिफ्ट की काफी जरुरत है। इसके लिए यहां के रेल अधिकारियों को प्रपोजल भेजने को कहा गया है। कुछेक सुविधा बहाल करने से ही इस स्टेशन का अमूल चूक परिवर्तन दिखने लगेगा। समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधा का जायजा लेते हुए स्थानीय अधिकारी को कई निर्देश भी दिये। इसमें निर्माण से जुड़ी समस्याओं, प्लेटफार्म के फर्श का रिपेयरिंग कराने, टूटी दिवाल को ठीक कराने, कोच इंडीकेशन बोर्ड को चालू करने, प्याऊ को दुरुस्त करने, एनाउंसमेंट सिस्टम का विस्तार कर प्लेटफार्म के छोड़ तक लगाने, प्रयाप्त प्रकाश व्यवस्था बहाल करने आदि का निर्देश दिया। समिति के सदस्यों में सुनील कुमार राम, अजय कुमार यादव, अभिजीत दास, कैलाश वर्मा, विचित्र नारायण, रामकुमार पाहन आदि थे। वहीं मंडल के रेल अधिकारियों में सीनियर डीसीएम चन्द्रशेखर प्रसाद भी मौजूद थे। जबकि स्थानीय लोगो में रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार, अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, मनीष कुमार, जदयू नेता मुकेश जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, लाल बहादुर महतो, डीआरयूसीसी सदस्य प्रेम कुमार पासवान, दिलीप सिन्हां आदि थे।
सदस्यों से यात्रियों ने की शिकायत
बेगूसराय स्टेशन का जायजा ले रहे समिति के सदस्यों से प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने सुविधा नहीं रहने की शिकायत की। इसमें एक महिला यात्री खुशबू कुमारी ने शिकायत करते हुए कहा कि स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर एक भी शौचालय नहीं है। वहीं दूसरे यात्री महावीर चौधरी ने कहा कि यात्री शेड व प्लेटफार्म पर पानी नहीं मिलता है। इस पर संज्ञान लेते हुए सदस्यों ने स्टेशन प्रबंधक को जवाब तलब करते हुए अविलंब शौचालय की सुविधा बहाल कराने का निर्देश दिया।
यात्री संघ व मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन
समिति के सदस्यों को रेल यात्री संघ के सदस्यों ने 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें कई ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग की गई थी। वहीं मजदूर संध के सदस्यों ने बेगूसराय में फिर से रैक प्वाईंट बहाल करने का मांग पत्र सौंपा। इसमें लोहियानगर साइड में रेलवे की बेकार पड़ी भूमि पर रैक प्वाईंट बनाने की मांग की गई।
