बछवाड़ा जंक्शन का यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण
फोटो नंबर-10, निज संवाददाता रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने सोमवार को बछवाड़ानिज संवाददाता रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्यों...

बछवाड़ा। निज संवाददाता
रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गठित यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने सोमवार को बछवाड़ा जंक्शन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म संख्या-एक पर निरीक्षण के दौरान जहां-तहां केले के छिलके व गंदगी का अंबार देख सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक को जमकर डांट लगाई। मौके पर मौजूद सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर यादव ने स्टेशन के सफाई कर्मियों के बारे में एसएस से पूछताछ की। एसएस आशुतोष प्रसाद राय ने बताया कि स्टेशन की सफाई मद में उन्हें रेल विभाग से प्रतिमाह 15 हजार रुपये मिलते हैं। तीन सफाई कर्मियों को निजी तौर पर पांच- पांच हजार रुपये के वेतन पर रखा गया है। उन्होंने पिछले करीब 6 महीनों से प्लेटफार्म संख्या पांच की सफाई नहीं किए जाने की बात कही। प्लेटफार्म संख्या-पांच पर स्थित चापाकल के समीप कीचड़ व गंदगी देख सीनियर डीसीएम ने एसएस पर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्क्षण उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। टीम का नेतृत्व कर रहे यात्री सुविधा समिति के सदस्य सुनील राम ने बताया कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएस को निलंबित किया गया है। प्लेटफार्म की सतह की जर्जरता देख टीम ने आईओडब्ल्यू कमलेश कुमार को अविलंब प्लेटफार्म का सुदृढ़ीकरण करवाने का निर्देश दिया। टीम में शामिल सदस्यों ने स्टेशन पर प्रतिदिन टिकट की बिक्री से प्राप्त राजस्व, ट्रेनों के ठहराव, प्रतिदिन यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या, स्टेशन की कैटेगरी आदि के बारे में रेल अधिकारियों से जानकारियां ली। रेल अधिकारियों ने बताया कि बछवाड़ा जंक्शन पर प्रतिदिन करीब एक हजार से अधिक टिकट की बिक्री से 75 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है। वर्तमान में यहां मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर कुल 40 ट्रेनें रुकती हैं। बताया कि बछवाड़ा जंक्शन को पांचवें कैटेगरी में रखा गया है। इधर, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने यात्री सुविधाओं से संबंधित मांग पत्र समिति के सदस्यों को सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने तिलरथ से मुंगेर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बछवाड़ा जंक्शन से चलवाने, जयनगर- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का बछवाड़ा जंक्शन रूट से परिचालन शुरू करवाने, गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव करवाने, बैंकबाजार गुमटी पर ओवरब्रिज बनवाने, रेलवे लोहिया मैदान में स्टेडियम बनवाने समेत स्टेशन पर पेयजल, बिजली, शौचालय की पुख्ता व्यवस्था करवाने आदि मांगें रखी। टीम में शामिल सदस्यों ने ग्रामीणों के मांग पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। यात्री सुविधा समिति के सदस्यों में सुनील राम के अलावा मुंबई के कैलाश वर्मा, चेन्नई से विचित नारायण कलिता, पश्चिम बंगाल के अभिजीत बॉबी, झारखंड के रामकुमार पाहन, पटना के अजय यादव आदि थे। जनप्रतिनिधियों में विधायक सुरेंद्र मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, भाजपा नेता प्रेमशंकर राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार चौधरी, बासुकी शर्मा, नवनिर्वाचित जिला पार्षद मनमोहन महतो, पंसस सिकंदर कुमार, रॉबिंस राज, प्रिंस कुमार राय समेत दर्जनों लोग थे।
बरौनी जंक्शन का यात्री परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण
बरौनी। निज संवाददाता
सोमवार को यात्री सुविधा समिति रेल मंत्री भारत सरकार के मनोनीत यात्री परामर्श दात्री समिति के सात सदस्यीय टीम ने बरौनी जंक्शन पर यात्रियों की सुविधाओं की जांच की। करीब दो घंटे तक समिति के सदस्यों ने प्लेटफार्म से लेकर आरक्षण कार्यालय व टिकट घर तक का कोना-कोना देखा। समिति के सदस्यों ने प्लेटफार्म पर यात्रियों से बात की। उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही पेयजल,बिजली व अन्य प्रबंधों का हाल देखा। इसके बाद टीम के सदस्यों ने सर्कुलेटिंग एरिया के साथ ही आरक्षण कार्यालय पहुंचकर सुविधाओं को देखा। यहां पर पेयजल की सुविधा बढ़ाने की मांग उठी। समिति ने रेलवे बाइक व टैक्सी स्टैंड से लेकर खानपान स्टॉल की भी जानकारी ली।साथ ही कई अनियमितता को लेकर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान दैनिक यात्रियों व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बरौनी जंक्शन पर एक नंबर प्लेटफार्म व मुख्य द्वार का निर्माण कराने, प्लेटफॉर्मो पर कोच इंडिकेटर,ट्रेन इंडिकेटर,डिजिटल घड़ी लगाने,फुट ओवर ब्रिज की जगह एसिकलेटर लगाने, जीर्ण शीर्ण प्लेटफॉर्मो को सुसज्जित करने, जंक्शन पर स्थित पार्सल कार्यालय को प्लेटफार्म से बाहर निर्माण कराने, बरौनी जंक्शन पर एसी वेटिंग रूम का निर्माण कराने, न्यू बरौनी जंक्शन पर कोशी एक्सप्रेस व राज्य रानी एक्सप्रेस का वाणिज्यिक ठहराव देने आदि की मांग की है।दैनिक रेल यात्रियों ने कोरोना काल में बंद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करवाने सहित बरौनी जंक्शन से दिल्ली,मुंबई, बंगलुरू आदि के लिए नई ट्रेनें चलाने की मांग की है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बरौनी जंक्शन के पश्चिमी गुमती पर उपरगामी पुल बनाने को लेकर अपनी बात रखी।स दौरान रेल यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समिति के सदस्यों को अवगत कराया। इसमें समस्याओं के निराकरण की मांग की गई। निरीक्षण के दौरान जंक्शन पर विशेष प्रबंध किए गए थे। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा भी खुद मॉनेटरिंग की जा रही थी। टीम में सुनील राम,अजय कुमार यादव,कैलाश वर्मा,विचित्र नारायण कोलिता, राज कुमार पाहन, परशुराम महतो व अभिजीत दास शामिल थे।विदित हो कि जांच टीम के आगवन को लेकर बरौनी जंक्शन की रंग रोगन के साथ साथ साफ सफाई कर दुल्हन की तरह चमकाया गया था।सबसे दिलचस्प है कि रेल प्रशासन ने उक्त जांच टीम की आने की सूचना किसी जनप्रतिनिधि व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता को नहीं दी है।नतीजतन लोगों में रेल प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।
