जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में धांधली पर बिफरे पंचायत समिति सदस्य
जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी की मनमानी पर रोष प्रकट किया ... पत्र बनवाने में धांधली को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने खूब हंगामा किया। सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में धांधली को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने खूब हंगामा किया। सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक अटल कलाम भवन में हुई। इसमें निपनियां मधुरापुर के मुखिया चन्द्रभूषण सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यालय में सांख्यिकी अधिकारी की मनमानी पर रोष प्रकट किया गया। कहा कि महीनों आवेदकों को चक्कर लगाना पड़ता है। सदस्यों ने कहा कि सांख्यिकी अधिकारी के द्वारा आवेदकों व प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है। कई प्रतिनिधियों ने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में बिचौलियों का नियंत्रण है। उनके द्वारा लाए गए आवेदन को तुरंत निष्पादन किया जाता है जबकि आम आवेदकों को परेशान किया जाता है। इसके साथ ही आवेदक से ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद पैसा लिया जाता है। मौके पर बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की मांग प्रतिनिधियों ने की। बीडीओ ने बताया कि पिछली बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। लेकिन अब तक कोई अधिकारी स्पष्टीकरण नहीं दिये। इससे पहले मौजूद प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं प्रखंड निवासी जिला पार्षद शिवचन्द्र महतो की मृत्यु पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में डॉ. संजय चौधरी, बिजली विभाग के अभिषेक रंजन, पंचायती राज अधिकारी नीतीश कुमार, मुखिया पंकज सिंह, देवराज सिंह, विधान पार्षद प्रतिनिधि विनोद मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य बिंदु कुमारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।