ग्रामसभा स्थगित, वार्ड सदस्यों ने की नारेबाजी
ग्रामसभा में नहीं जुटे लोग, पंचायत सचिव ने कोरम का अभाव बता स्थगित की ग्रामसभा

वीरपुर, निज संवाददाता। वीरपुर पश्चिमी पंचायत की ग्रामसभा की बैठक मंगलवार को स्थगित हो गई। पंचायत भवन में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य उपस्थित हुए, पर पंचायत की जनता नहीं आई। वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार आदि ने शिकायत करते हुए कहा कि पंचायत सचिव किसी भी ग्रामसभा में लोगों को नहीं बुलाते हैं। माइकिंग नहीं की जाती है। मनमाने तरीके से योजनाओं को पास कर कुछ लोगों से घर-घर जाकर ग्रामसभा की पंजी पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है। वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव के खिलाफ नारेबाजी की और ग्रामसभा में जनता व किसी भी विभाग के अधिकारी के नहीं पहुंचने पर रोष व्यक्त किया। वार्ड सदस्यों ने कहा कि ग्रामसभा में अधिकारियों के नहीं आने से जनता का काम प्रभावित होता है। राशन कार्ड, आवास निर्माण, सामाजिक पेंशन व अन्य काम नहीं हो पा रहे हैं। लोग परेशान हैं। काम नहीं होने से लोग वार्ड सदस्यों को कोसते रहते हैं पर पंचायत सचिव पंचायत के लोगों के काम की अनदेखी करते हैं। हंगामे के बाद पंचायत सचिव ने कोरम पूरा नहीं होने का कारण बताते हुए बैठक स्थगित कर दी और 8 जनवरी को ग्रामसभा की नई तिथि निर्धारित की। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की बैठकें लोगों को सूचना देकर ही की जाती है। इस बैठक के लिए माइकिंग नहीं की जा सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।