बरौनी पंचायत समिति की बैठक में उठा खेल मैदान व जर्जर सड़कों का मुद्दा
पेज पांच लीड... 08 कैप्शन-बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित नीरज सभागार में सोमवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में मौजू

बीहट, निज संवाददाता। बरौनी प्रखंड मुख्यालय स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभा भवन में सोमवार को हुई पंचायत समिति की बैठक में कई निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता देवी ने तथा संचालन बीडीओ परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता मो. फरीद अहमद ने किया। बैठक शुरू होने पर ज्योंकि गत बैठक की कार्यवाही प्रतिवेदन सदस्यों को दिये गये, सदस्यों ने बिफरते हुए कहा कि बैठक के दौरान कार्यवाही प्रतिवेदन का कोई औचित्य नहीं है। कायदे से जुलाई में हुई बैठक की कार्यवाही प्रतिवेदन एक सप्ताह बाद ही मिल जानी चाहिए थी। सदस्यों ने नियमानुसार प्रत्येक दो महीने के अंतराल पर पंचायत समिति की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव पास किया। उपपमुख रूपम कुमारी ने बभनगामा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान के निर्माण, कुमाहराबाद की जर्जर सड़कों की मरम्मति, बभनगामा में सब्जी मंडी निर्माण का मामला उठाया गया। उपप्रमुख समेत अन्य कई सदस्यों ने राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन देने में अनियमितता का मामला उठाया गया। पंसस डा. रजनीश कुमार ने कहा कि कोई भी योजना के लाभ के लिए प्रखंड में सीधे तौर पर आने वाले आवेदनों पर मुखिया या पंचायत समिति सदस्यों की अनुशंसा अनिवार्य करने का मुद्दा उठाया गया। मोसादपुर प्राथमिक विद्यालय को पूर्ववत भवन में ही संचालित करने की मांग की गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुकानों से प्रतिमाह पांच सौ रूपये किराया वसूल करने का निर्णय लिया गया। पंचायत समिति के सदस्यों से मिले प्रस्ताव के आलोक में प्रभारी बीडीओ परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता मो. फरीद अहमद ने कहा कि सदस्यों के द्वारा आज की बैठक में जितने भी मसले उठाये गये हैं, सबों के निराकरण की दिशा में सार्थक पहल की जायेगी। सबौरा तथा मैदाबभनगामा में जर्जर बिजली के तार का मामला भी बैठक में उठाया गया। मौके पर बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, प्रखंड कृषि अधिकारी विजय कुमार सिंह, पीओ मुकेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डा. संतेाष कुमार झा, पंसस मो. युनुस, सोनू कुमार, जितेद्र कुमार, नूतन देवी, रानी कुमारी, मुखिया शंकर कुमार, मनोज चौधरी समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्ट्रीकरण पूछने का भी निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।