Ongoing Unconditional Strike of Sanitation Workers in Manjhaul Disrupts Cleanliness सफाईकर्मियों की हड़ताल से जगह-जगह कचरे का अंबार, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsOngoing Unconditional Strike of Sanitation Workers in Manjhaul Disrupts Cleanliness

सफाईकर्मियों की हड़ताल से जगह-जगह कचरे का अंबार

मंझौल में स्वच्छता कर्मियों और पंचायत पर्यवेक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवे दिन भी जारी है। हड़ताल के कारण पंचायतों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। स्थानीय लोग संक्रमण और बीमारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 7 Sep 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
सफाईकर्मियों की हड़ताल से जगह-जगह कचरे का अंबार

मंझौल, एक संवाददाता। चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड में स्वच्छता कर्मियों और पंचायत पर्यवेक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। हड़ताल के चलते प्रखण्ड की सभी पंचायतों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जहाँ-जहाँ पहले कचरा उठाव होता था, वहाँ अब कचरे का अंबार लग गया है। मंझौल बस स्टैंड में कचरा का अंबार लगा हुआ है। बदबू और गंदगी से आमजन त्रस्त हैं लेकिन स्वच्छता कर्मी अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर अडिग हैं। उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल खत्म नहीं होगी। गांव-गांव और पंचायत मुख्यालयों के गली-मोहल्लों में कचरा जमा होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

स्थानीय लोग संक्रमण और बीमारियों के खतरे को लेकर चिंता जता रहे हैं। मुखिया संघ का समर्थन इस हड़ताल को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिलने लगा है। चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं मंझौल पंचायत-4 के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली ने स्वच्छता कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि कम से कम स्वच्छता कर्मियों को मनरेगा मजदूरी दर के बराबर मानदेय मिलना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को प्रखंड स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक उठाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।