One-Day Training Program for Master Volunteers Under Drug-Free India Campaign in Begusarai नशा मुक्त भारत अभियान के लिए दिया गया प्रशिक्षण, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsOne-Day Training Program for Master Volunteers Under Drug-Free India Campaign in Begusarai

नशा मुक्त भारत अभियान के लिए दिया गया प्रशिक्षण

बेगूसराय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने बताया कि युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ रही है और समाज को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 12 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
नशा मुक्त भारत अभियान के लिए दिया गया प्रशिक्षण

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित योजना नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डीआरडीए सभागार विकास भवन में मास्टर स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने बताया कि आज युवा पीढ़ी नये-नये नशे के लत से ग्रस्त हो रही है। इसका दूष्प्रभाव हमारे समाज में पड़ रहा है। जरूरत है समाज को जागरूक करने की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नशे के कारोबार और अवैध शराब या ड्रग्स के व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस अभियान में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, शिक्षा संस्थनों एवं अन्य स्थानीय निकायों का सहयोग लिया जा रहा है। नशा मुक्त भारत अभियान को एक सामूहिक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। ताकि नशा करने वाले नागरिक विशेष रूप से युवा नशे की गिरफ्त से बाहर निकल सकें। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुशील शर्मा ने मास्टर स्वयंसेवकों को एक-एक बिंदु पर संशय दूर कर प्रशिक्षण लेने की बात कही। ताकि मास्टर स्वयंसेवक के तौर पर फील्ड में वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन कर सकें। कार्यक्रम में जिला विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी राजकुमार व अन्य थे। मौके पर कुल 70 मास्टर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें कुछ राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा एवं सभी प्रखंड से जीविका दीदी व आँगनवाड़ी सेविका-सहायिका भी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।