40 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, होटल मालिक फरार
मंझौल। ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापेमारी कर मंझौल पंचायत 02, वार्ड 04 निवासी ललन महतो के घर से 375 एमएल की 40 बोतल में कुल 15 लीटर शराब बरामद करने के साथ पंकज कुमार उर्फ छोटू को...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 13 Dec 2021 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें
मंझौल। ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को छापेमारी कर मंझौल पंचायत 02, वार्ड 04 निवासी ललन महतो के घर से 375 एमएल की 40 बोतल में कुल 15 लीटर शराब बरामद करने के साथ पंकज कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। मौके पर घर का मालिक सह होटल संचालक ललन महतो फरार हो गया। ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त व फरार होटल संचालक ललन महतो के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम 2018 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
