ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजलजमाव की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे अधिकारी

जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे अधिकारी

खोदावन्दपुर। निज प्रतिनिधि बीडीओ राघवेन्द्र कुमार व सीओ अमरनाथ चौधरी ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम ने जलजमाव...

जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए पहुंचे अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 29 Jul 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

खोदावन्दपुर। निज प्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में नदी के रिसाव से जलमग्न हुए दर्जनों परिवार को जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गुरुवार को बीडीओ राघवेन्द्र कुमार व सीओ अमरनाथ चौधरी ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम ने जलजमाव स्थल का निरीक्षण कर जलनिकासी की संभावनाओं को तलाश किया। जांच के दौरान पता चला कि सड़क किनारे बसे स्थानीय लोगों द्वारा सड़क के बगल में अवस्थित जलनिकासी के कच्चे नाला को भरकर उसपर निर्माण कार्य कर लिया गया है। कच्चा नाला बंद हो जाने से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। अधिकारियों ने जल निकासी के लिए सड़क के बगल से नाला खोदकर तत्काल जलजमाव से मुक्ति दिलाने की बात कही। मौके पर प्रभारी सीआई अरूण कुमार, राजस्व कर्मचारी अमरनाथ मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद थे। मालूम हो कि बूढ़ी गंडक नदी के बायें तटबंध से मिर्जापुर गांव के निकट पानी के हो रहे लगातार रिसाव से दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे हुए हैं। जलजमाव के कारण फजीहत झेल रहे लोगों ने मंगलवार को पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार व सरपंच प्रतिनिधि तरूण कुमार रौशन के नेतृत्व में आक्रोशित दर्जन भर लोग अंचल कार्यालय पहुंच कर जलनिकासी की मांग को लेकर सीओ को एक स्मारपत्र सौंपा था। प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण दर्जनों परिवार बाढ़ जैसी स्थिति झेल रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग आक्रोशित होकर मंगलवार को जलजमाव के समाधान के लिए अंचल कार्यालय पहुंच गये थे। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन तत्कालिक व्यवस्था के तहत कच्चा नाला खोदने का कार्य करवाएगी। लेकिन यह स्थायी निदान नहीं है। लोगों ने कहा कि प्रशासन को सड़क की भूमि की पैमाइश कराकर दोनों ओर कच्चा या पक्का नाला निर्माण कराना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें