ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायवेतन भुगतान की मांग को लेकर नर्सों ने सीएचसी पर की नारेबाजी

वेतन भुगतान की मांग को लेकर नर्सों ने सीएचसी पर की नारेबाजी

चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। लंबित वेतन का भुगतान तथा नवनियुक्त एएनएम व...

वेतन भुगतान की मांग को लेकर नर्सों ने सीएचसी पर की नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 17 Mar 2020 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया। लंबित वेतन का भुगतान तथा नवनियुक्त एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर नर्सों ने जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन में शामिल नर्सों ने बताया कि पिछले करीब 9 माह का वेतन भुगतान लंबित है। नर्स, कंपाउंडर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिमाह वेतन मिलने की कोई तिथि निर्धारित नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि नवनियुक्त नर्सों के लिए सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू करे। प्रतिमाह एक निर्धारित तिथि पर स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाय। स्वास्थ्य कर्मियों का हड़ताल विगत 8 मार्च से ही चल रहा है। नर्सों के हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा, दवा वितरण व अन्य कार्य नित्य बाधित हो रहे हैं। शालिनी सिन्हा, ममता कुमारी, उषा कुमारी, रूबी कुमारी, मीरा कुमारी, रेणु कुमारी मधुमाला कुमारी, सुधा कुमारी आदि थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें