ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायएनटीपीसी के कर्मियों ने कई गांवों में बांटी राहत सामग्री

एनटीपीसी के कर्मियों ने कई गांवों में बांटी राहत सामग्री

एनटीपीसी के कर्मचारियों ने सिमरिया-2 पंचायत के कसहा दुर्गा मंदिर स्थित पंचायत भवन में कसहा, बरियाही, चानन, बिंदटोली व रूपनगर तथा मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के मल्हीपुर बिंदटोली गांव के 200 जरूरतमंद लोगों...

एनटीपीसी के कर्मियों ने कई गांवों में बांटी राहत सामग्री
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 05 May 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

एनटीपीसी के कर्मचारियों ने सिमरिया-2 पंचायत के कसहा दुर्गा मंदिर स्थित पंचायत भवन में कसहा, बरियाही, चानन, बिंदटोली व रूपनगर तथा मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के मल्हीपुर बिंदटोली गांव के 200 जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। बरौनी एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक मुनीश जौहरी व मानव संसाधन अपर महाप्रबंधक एसपी दुबे के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहयोग राशि का इकट्ठा कर दो सौ पैकेट राहत सामग्री तैयार किया गया। इस दौरान चकिया ओपी प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को घरों में ही रहना जरूरी है। एनटीपीसी के डीजीएम शशिशेखर व वरीय अधिकारी महताब आलम ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर एनटीपीसी प्रबंधन जरूरतमंदों के बीच आगे भी मदद करते रहेगी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया रामानंद यादव, रामानुज राय, पंसस सुरेंद्र दास, राजीव यादव, सिक्रम कुमार, सीकेन्द्र यादव, संतोष यादव, भाजपा बरौनी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरदीप कुमार सुमन, सिमरिया एक के सरपंच प्रतिनिधि बिपिन सिंह, प्रदीप कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें