Nomination for Dairy Producer Cooperative Committee Elections Begins दुग्ध समिति चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNomination for Dairy Producer Cooperative Committee Elections Begins

दुग्ध समिति चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र

प्रखंड के नौ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष तथा प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 दिसंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 24 Dec 2024 07:59 PM
share Share
Follow Us on
दुग्ध समिति चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्र

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के नौ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष तथा प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड बस गोपालपुर, कमलपुर, बभनगामा, पहसारा 02, रजाकपुर, रजाकपुर पश्चिम, देवपुरा, करैईटांड़ तथा फकीराना के अध्यक्ष तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों के रिक्त पदों पर अभ्यर्थी 26 दिसंबर तक नामजदगी का पर्चा दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 दिसम्बर, नाम वापसी तथा प्रतीक चिह्न का आवंटन 30 दिसंबर तथा मतदान 8 जनवरी को होगा। नामांकन के पहले दिन मंगलवार को पांच समितियों के लिए अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा निर्वाची अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। इसमें रजाकपुर से अध्यक्ष पद के लिए मुन्नी कुमारी, फकीराना से संजय कुमार, करैईटांड़ से बालकृष्ण महतो, बस गोपालपुर से सुरेश प्रसाद सिंह, कमलपुर से नवल सिंह ने नामांकन किया। वहीं, रजाकपुर के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मो. जमाल, बुलबुल कुमारी, संतोष कुमार, कामिनी देवी, अब्दुल रहमान, भगलू महतो, मीरा देवी के अतिरिक्त अन्य समिति के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। मौके पर डेयरी के सुपरवाइजर पंकज कुमार, विभाकर कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।