अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 6 और सदस्य पद के लिए 37 ने कराया नामांकन
नौला में अध्यक्ष पद पर 2 तो खरमौली में 4 के बीच होगी टक्कर... अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए गुरुवार को नामांकन समाप्त हो गया। अंतिम दिन 6 समिति के अध्यक्ष पद प

वीरपुर,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की 8 दुग्ध समिति के अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए गुरुवार को नामांकन समाप्त हो गया। अंतिम दिन 6 समिति के अध्यक्ष पद पर 6 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं प्रबंधकारिणी सदस्य पद पर 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। अध्यक्ष पद पर नौला दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति से संजीव कुमार सिंह,खरमौली समिति से रॉबिन कुमार,बदिया समिति से श्याम सुंदर चौधरी, मखवा से योगेंद्र सिंह,मां जानकी महिला दुग्ध समिति फजिलपुर से जूली देवी व मां काली दुग्ध समिति नौला से पूनम देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विभिन्न समिति से प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करने की तिथि समाप्त हो जाने के बाद 6 दुग्ध समिति के अध्यक्ष पद के लिए केवल एक अभ्यर्थी ने रह गए हैं। इससे यहां निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। वहीं नौला दुग्ध समिति के अध्यक्ष पद पर 2 तथा खरमौली समिति के अध्यक्ष पद पर 4 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।