ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायउत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला व शिक्षक नहीं

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला व शिक्षक नहीं

तेघड़ा, निज संवाददाता। मैट्रिक की बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण हो रहे हैं। प्रथम चरण में पिढ़ौली, रामपुर, गौड़ा एवं ओझा टोला बरौनी 2 पंचायत...

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला व शिक्षक नहीं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 11 Nov 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

तेघड़ा, निज संवाददाता।

प्रखण्ड में द्वितीय चरण में उत्क्रमित 13 माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला, उपकरण एवं शिक्षक की सुविधा नहीं रहने से बच्चे व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त किए बिना मैट्रिक की बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण हो रहे हैं। प्रथम चरण में पिढ़ौली, रामपुर, गौड़ा एवं ओझा टोला बरौनी 2 पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालयों को उपकरणों की खरीदारी के लिए राशि आवंटित की गई थी। प्रधानाध्यापकों ने उपकरणों की खरीदारी भी की। लेकिन प्रयोगशाला एवं शिक्षकों के अभाव में रखा पड़ा है। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मुशहरी, दुलारपुर आदि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने पूछने पर बताया कि विभाग द्वारा वैज्ञानिक उपकरणों की खरीदारी के लिए आवंटन ही नहीं मिला है। बच्चे प्रायोगिक शिक्षा से वंचित हैं।

प्रखण्ड के 5 राजकीयकृत उच्च एवं 1 परियोजना बालिका उच्च विद्यालय की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। अधिकांश उच्च विद्यालयों में प्रयोगशाला एवं लैब टेक्नीशियन नहीं है। इन विद्यालयों को प्रायोगिक उपकरणों की खरीदारी के लिए राशि का आवंटन दिया गया था । खरीदारी भी हुई। लेकिन अधिकांश उच्च विद्यालयों में भी विज्ञान की व्यवहारिक पढ़ाई प्रयोगशाला में नहीं दी जाती है। प्रखण्ड एआईएसएफ सचिव मो हसमत उर्फ बालाजी एवं अन्य छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से विद्यालयों में विज्ञान सहित अन्य सभी संबंधित विषयों की व्यावहारिक पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े