ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायशैक्षणिक गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं : प्रमुख

शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं : प्रमुख

डंडारी। निज संवाददाता। ये बातें गुरुवार को प्रखंड सभागार डंडारी में विद्यालय प्रधानों की बैठक में प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद ने कहीं।...

शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं : प्रमुख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 11 Nov 2022 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डंडारी। निज संवाददाता।

प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। विद्यालय प्रधानों को शिक्षा विभाग द्वारा तय मानकों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा। ये बातें गुरुवार को प्रखंड सभागार डंडारी में विद्यालय प्रधानों की बैठक में प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद ने कहीं। बैठक में प्रखंड नियोजन इकाई के अंतर्गत छात्र - शिक्षक अनुपात के आधार पर ऐच्छिक व प्रशासनिक स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक प्रतिनियोजन, एमडीएम की गुणवत्ता, बेंच की कमी आदि को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

बीपीआरओ कुमार सौरभ ने बताया कि जल्द ही शिक्षकों का ऐच्छिक व प्रशासनिक स्थानांतरण होगा। मध्य विद्यालय को विधायक कोटे से बेंच उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने को लेकर स्कूलों का निरीक्षण व अनुश्रवण का काम जारी रहेगा। बैठक में परमानंद कुमार, एचएम रघुवंशनारायण गौतम, पंकज कुमार, कौशलेन्द्र महतों, सुधाकर सिंह, जयजयराम, प्रेमलता कुमारी आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें